(बरेली ब्यूरो)। दिल्ली पब्लिक स्कूल की ओर से स्पोट््र्स स्टेडियम में आयोजित प्रथम एलन शिक्षक बैडङ्क्षमटन टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोङ्क्षगदर ङ्क्षसह ने कहा कि इस टूर्नामेंट के बाद भविष्य में दूसरे जनपदों के शिक्षकों को भी ऐसे टूर्नामेंट का हिस्सा बनाने पर विचार करना होगा।

टूर्नामेंट का हुआ समापन

45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष डबल के फाइनल मुकाबले में नईम अहमद और खान शहबाज इफ्तिखार की जोड़ी ने राजीव अगरवाल व विकास खंडेलवाल की जोड़ी को 22-20, 21-16 के अंतर से हराकर खिताब जीता।
45 वर्ष से कम आयु वर्ग के पुरुष डबल मुकाबले में आशुतोष शर्मा एवं नवीन कुमार ङ्क्षसह की जोड़ी ने शुभम सक्सेना व निखिल सेठ को 14-21, 21-16 और 21-11 से हराया। 45 वर्ष से कम आयु वर्ग की महिला डबल में पद्मजा ङ्क्षसह व शीतल की जोड़ी ने सरिता और ङ्क्षपकी को 21-8, 21-9 से हराकर मुकाबला जीता। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष ङ्क्षसगल में सोवन मोहंती ने शंकर पाल को 21-2, 21-3 के अंतर से हराकर जीत हासिल की। 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के पुरुष ङ्क्षसगल में राजेंद्र मौर्य ने रमन अरोरा को 17-21, 21-12, 21-13 से हराकर खिताब जीता। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला ङ्क्षसगल में शुभ्रा पांडे ने प्रीति को 21-14 और 21-12 से हराया। सभी विजेताओं को उपनिदेशक युवा कल्याण विभाग विवेक चंद श्रीवास्तव, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव और दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने ट्राफी, प्रमाण पत्र और बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सर्वेश यादव, विमल मिश्रा, मुकेश कुमार, निशांत शर्मा आदि मौजूद रहे।