-परिवार के साथ मकान मालिक गए थे थर्सडे को ससुराल, देर रात लौटने पर हुई जानकारी

-बाउंड्री फांदकर घुसे चोरों ने ताला तोड़कर 28 हजार की नकदी सहित अन्य कीमती सामान पार

BAREILLY :

चोरों ने एक निजी एफएम के स्टेशन हेड के घर को निशाना बनाकर लाखों का माल उड़ा दिया। पीडि़त पिता और दोस्तों के साथ अपनी ससुराल राजस्थान के अलवर थर्सडे को घूमने गया था। रात को जब एक बजे वह घर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। रात में ही पीडि़त ने चोरी की जानकारी प्रेमनगर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर तहरीर ले ली। पीडि़त ने तहरीर के आधार पर पीडि़त पक्ष का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

28 हजार की नकदी पार

शाहजहांपुर खुदागंज के रहने वाले अभिनव द्विवेदी पिता अरविन्द द्विवेदी और परिवार के साथ प्रेमनगर थाना के शिवनगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। उन्होंने बताया कि वह थर्सडे को दोस्त और पिता अरविन्द के साथ ससुराल राजस्थान के अलवर मकान में ताला डालकर गए थे, जहां से वह संडे रात को घर पर पहुंचे। मकान पर पहुंचे तो अंदर का नजारा देख वह दंग रह गए। मकान के कुंडे और ताला टूटे हुए थे और घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था। इस पर अभिनव ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण करने के बाद जरूरी साक्ष्य जुटाए। अभिनव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चोर घर से 28 हजार की नकदी, गहने, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य कीमती सामान सहित करीब 15 लाख का माल चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि वह करीब डेढ़ वर्ष से इस मकान में किराए पर रहते है। वह पहले एचडीएफसी बैंक में जॉब करते थे लेकिन करीब छह माह पहले ही उन्होंने शहर के एक निजी एफएम में स्टेशन हेड की जॉब मिली है। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद लैपटॉप और मोबाइल को ट्रेस करना शुरू कर दिया है।