-बारादरी के ग्रीन पार्क में चोरी के मामले में उल्टा अब कार्रवाई की कर रहे कोशिश

-पीडि़त ने डीआईजी ऑफिस में जाकर लगाई गुहार, पुलिस कर रही है जांच

BAREILLY: कहावत है कि चोरी और ऊपर से सीना जोरी। जी हां ग्रीन पार्क में 2 अक्टूबर को हुई करीब 4 लाख रुपए की चोरी में कुछ ऐसा ही हो रहा है। जिन पेंटर पर चोरी करने का आरोप लगा है अब वही पेंटर मकान मालकिन पर गाली-गलौच व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और रुपए न देने का आरोप लगा रहे हैं। परेशान मकान मालकिन ने डीआईजी से मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि दोनों में से कौन सही है।

2 अक्टूबर को हुई थी 4 लाख की चोरी

सुमन चौहान ग्रीन पार्क में बेटी के साथ रहती हैं। बेटे की शादी के चलते उन्होंने घर में पेंटिंग का काम कराया था। इसके लिए उन्होंने विजेंद्र के माध्यम से चंदन सिंह और लालाराम को पेंटिंग के लिए रखा था। उन्होंने काम के 6500 रुपए भी दे दिए थे। 2 अक्टूबर को काम खत्म होने के बाद उनके घर में रखा एक बैग चोरी हो गया। बैग में 3 लाख रुपए नकद समेत करीब 4 लाख का माल था। जब उन्होंने रुहेलखंड चौकी में पेंटर्स पर शक जताते हुए शिकायत की तो उन्होंने उल्टा रुपए न देने का आरोप लगाया। जिसके बाद उन्होंने आईजी से मामले की शिकायत की तो आईजी के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। सुमन का कहना है कि अब दोनों पेंटर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोर्ट में चले गए हैं। दोनों का आरोप है कि उन्होंने उनके रुपए नहीं दिए और रुपए मांगने पर गाली-गलौच की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।