-कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर गोल मार्केट में वारदात को दिया अंजाम

-सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

BAREILLY: एक तरफ पुलिस जहां इलेक्शन और उर्स की ड्यूटी में बिजी है, वहीं चोर-उचक्के इसका फायदा उठा रहे हैं। संडे सुबह कोतवाली से चंद कदम दूर पर गोल मार्केट में बदमाशों ने तमंचे के बल पर चौकीदार को बंधक बना लिया। चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी गायब कर दी। चोरों ने एक अन्य दुकान में भी वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। चोरी की वारदात पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। गोल मार्केट के पास कुछ दिनों पहले भी चोरी हुई थी। इसके अलावा कोतवाली एरिया में कई दुकानों में चोर सेंध लगा चुके हैं लेकिन पुलिस गैंग को पकड़ नहीं पा रही है।

कोहरे में सुबह ही बोला धावा

कुतुबखाना चौकी अंतर्गत गोल मार्केट में ज्यादातर थोक दुकाने हैं। संडे सुबह करीब 5 बजे कोहरे में करीब आधा दर्जन से अधिक बदमाश आए और चौकीदार पाल को तमंचा दिखाकर बंधक बना लिया। बदमाशों ने रुमाल से चेहरा ढक रखा था। बदमाशों ने शोर मचाने पर चौकीदार को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद बदमाशों ने राजेंद्र नगर निवासी अजय गाबा की हंस माया गारमेंट्स की शॉप से करीब पौने 2 लाख रुपए नकद व सामान, बांस मंडी निवासी शंकर लाल की रोजीबुल शॉप से 40 हजार रुपए नकद और दर्शन लाल भाटिया की भाटिया हौजरी शॉप से 25 हजार रुपए नकद व अन्य सामान चोरी किया। सूरज निकलने से पहले करीब पौने 6 बजे चोर मौके से फरार हो गए।