-एमकॉम के स्टूडेंट को कॉपी दिखाने को तैयार हुआ यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन

>

BAREILLY एमकॉम फ‌र्स्ट ईयर के रिजल्ट में नंबर कम आने पर स्टूडेंट की तरफ से कॉपी देखने की मांग को आरयू ने मंजूर कर लिया है। आरयू ने संबंधित छात्र को लेटर भेजकर 15 दिनों के अंदर कॉपी देखने की बात कही है। बता दें कि स्टूडेंट की कॉपी देखने की मांग को पहले आरयू ने ठुकरा दिया था। जिसके बाद आई नेक्स्ट ने प्रमुखता के साथ न्यूज पब्लिश की थी। जिसको संज्ञान में लेकर आरयू ने स्टूडेंट को कॉपी दिखाने पर राजी हुआ।

27 जनवरी को भेजा पत्र

मालूम हो कि बीसीबी के रेगुलर स्टूडेंट्स फैज मोहम्मद ने 2015 में एमकॉम फ‌र्स्ट ईयर का एग्जाम दिया। ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में उसके 49 नंबर, स्टेटियल एनालिसिस में 61 अंक, अकाउंटिंग में 55 नंबर, मार्केटिंग मैनेजमेंट में 56 अंक और इंडियन इकोनॉमिक्स में 56 अंक आए थे। स्टूडेंटस ने यूनिवर्सिटी द्वारा दिए गए नंबरों पर असंतोष व्यक्त किया। उसने आरटीआई के तहत यूनिवर्सिटी प्रशासन से कॉपी दिखाने को कहा, लेकिन जनसूचना अधिकारी ने रिकॉर्ड नहीं होने की बात कहकर कॉपी दिखाने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा यूनिवर्सिटी छह माह तक रिकॉर्ड को सुरक्षित रखती है। तो स्टूडेंट ने कहा 23 जून को रिजल्ट घोषित किया गया और इस हिसाब से 23 दिसंबर को छह माह पूरे हो रहे हैं। मामला संज्ञान में आने पर आई नेक्स्ट ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। इसके बाद आरयू स्टूडेंट को कॉपी दिखाने का तैयार हुआ। उसने 27 जनवरी को स्टूडेंट को पत्र लिखा है कि वह 15 दिन के अंदर अपनी कॉपियां देख ले।