-रजिस्ट्रार को दिए टीचर वेलफेयर फंड के प्रयोग के सुझाव, आरयू शिक्षकों को दे सकता है नए साल का तोहफा

<-रजिस्ट्रार को दिए टीचर वेलफेयर फंड के प्रयोग के सुझाव, आरयू शिक्षकों को दे सकता है नए साल का तोहफा

BAREILLYBAREILLY:

न्यू ईयर पर आरयू के शिक्षकों को बीमा पॉलिसी का लाभ मिल सकता है। इसके लिए शिक्षकों ने रजिस्ट्रार से मांग की है। शिक्षकों ने यह डिमांड किया है कि शिक्षकों को बीमा पॉलिसी दी जाए और टीचर्स वेलफेयर फंड में जो धनराशि जमा है। उससे बीमा पॉलिसी की किस्त जमा की जाए। रजिस्ट्रार ने इस मसले पर विचार करने के बाद हरी झंडी देने का आश्वासन ि1दया है।

शिक्षकों ने दिया सुझाव

ट्यूजडे को बीसीबी के फिजिक्स डिपार्टमेंट के दो एसोसिएट प्रोफेसर्स नीरज राठौर और सुंदर सिंह रजिस्ट्रार प्रो.एसएल मौर्य मिले। उन्होंने रजिस्ट्रार से कहा प्रोफेसर्स शिक्षण कार्य के अलावा मूल्यांकन, वाइवा आदि जो कार्य करते हैं। उसके लिए उन्हें मिलने वाले भुगतान में से पांच फीसदी धनराशि टीचर्स वेलफेयर फंड में जमा होती है, लेकिन टीचर्स हित में इसका कोई प्रयोग नहीं हो पाता है। वहीं जिस टीचर की पहुंच होती है, वह इसका लाभ उठा लेते हैं। उन लोगों ने सुझाव दिया कि इस फंड का इस्तेमाल करके शिक्षकों को बीमा पॉलिसी का लाभ दिया जाए। रजिस्ट्रार से दोनों प्रोफेसर्स ने कहा कि फंड में 80-90 लाख रुपए जमा हैं। इसलिए यूनिवर्सिटी किसी प्राइवेट बीमा कंपनी से टाईअप करके आरयू से सम्बद्ध सभी कॉलेजेज से पढ़ा रहे प्रोफेसर्स का बीमा करा दे और पॉलिसी की जो भी किस्त आए, उसे इस फंड से चुकाई जाए। इस तरह फंड में जमा रुपए का इस्तेमाल भी जाएगा। वहीं रजिस्ट्रार ने सुझाव पर विचार कर अमल करने का आश्वासन दिया।