-10वीं में अनुराग पटेल और इंटर में ब्रजेश ने जिले में किया टॉप

-यूपी बोर्ड ने दोपहर 12.30 बजे जारी किया रिजल्ट

-परिणाम आते ही खुशी से उछले स्टूडेंट्स

-मिठाइयां बांटकर किया खुशी का इजहार

-गले लगकर एक-दूसरे को दी बधाई

फोटो

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ

कम्प्यूटर, मोबाइल स्क्रीन और टीवी पर टकटकी लगाए स्टूडेंट्स। साइबर कैफे में लगी लम्बी-लम्बी कतारें। पल-पल चेहरे के बदलते भाव। भगवान को मनाते और एक दूसरे की हौंसलाअफजाई करते स्टूडेंट्स। रिजल्ट डिक्लेयर होते ही खुशी से उछलते स्टूडेंट्स। एक-दूसरे को मिठाई खिलाते स्टूडेंट्स। कुछ इस तरह का नजारा संडे को यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के दौरान दिखाई दिया। वहीं 10वीं में ओपीएसएमआईसी के अनुराग पटेल और 12वीं में जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर के ब्रजेश कुमार ने जिले में बाजी मारी। दोनों ने टॉप किया। उधर, दसवीं में जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर के रितिक सक्सेना दूसरे नंबर और अक्षित पाराशरी तीसरे पायदान पर रहे। इंटर में दूसरे नंबर पर नवाबगंज के लालता प्रसाद सरस्वती इंटर कॉलेज की रेनू गंगवार और तीसरे पर सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज की निहारिका गंगवार रहीं। स्टूडेंट्स की इस कामयाबी पर शिक्षकों ने उज्ज्वल भविष्य का अशीर्वाद दिया।

12.30 बजे आया रिजल्ट

एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट्स को परिणाम का बेसब्री से इंतजार था। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दोपहर संडे को दोपहर 12.30 बजे रिजल्ट डिक्लेयर किया। जिसमें बरेली का रिजल्ट 87.71 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल और इंटर के परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी। हाईस्कूल में लड़कियों की सफलता का प्रतिशत 88.03 रहा। वहीं 74.19 प्रतिशत लड़के पास हो पाए। इंटर में लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 91.98 रहा। वहीं 84.66 फीसदी ही लड़के पास हो सके।

हाईस्कूल के टॉपर्स

अनुराग पटेल-570-ओपीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज

रितिक सक्सेना-562-जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर

अक्षित पाराशरी-559-जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर

अर्जुन सिंह-558-जीसस मैरी इंटर कॉलेज नवाबगंज

रिषभ गुप्ता-558-ओपीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज

मोहित गंगवार-556-जीसस मैरी इंटर कॉलेज नवाबगंज

मंजू यादव-556-एसएसटी इंटर कॉलेज नवाबगंज

संदीप यादव-554-एसवी मेमोरियल इंटर कॉलेज

विवेक गंगवार-554-जीसस मैरी इंटर कॉलेज नवाबगंज

हितेश गंगवार-551-जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर

नेहा बी-551-जीसस मैरी इंटर कॉलेज नवाबगंज

इंटर के टॉपर्स

स्टूडेंट्स का नाम-मा‌र्क्स-कॉलेज

ब्रजेश कुमार-481-जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर

रेनू गंगवार-479-लालता प्रसाद सरस्वती इंटर कॉलेज नवाबगंज

निहारिका गंगवार-475-सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज

लवकुश शर्मा-472-जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर

मनीश गिरि गोस्वामी-472-जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर

विद्योतमा-471-पटेल कॉलेज

तुषार अग्रवाल-470-जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर

साक्षी गंगवार-470-एसएसटी इंटर कॉलेज नवाबगंज

कार्तिका-469-एस बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

अंजलि गंगवार-469-एसडीएस विद्या मंदिर

नरेन्द्र कुमार-469-लालता प्रसाद सरस्वती इंटर कॉलेज नवाबगंज