बरेली(ब्यूरो)। कोविड काल के दौरान जरूरतमंदों की सहायता के लिए पीएम स्वनिधि योजना आरंभ की गई थी। इस के अंतर्गत अपने सिटी में भी काम किया जाना था। इस के लिए जनपद के 15 नगर पंचायत, चार नगर पालिका और नगर निगम क्षेत्र में 14 हजार से अधिक लोगों को 10 हजार, 20 हजार व 30 हजार रुपए तक के ऋण बांटे गए थे। अब एक जून को स्वनिधि महोत्सव मनाने की तैयारियां जिम्मेदारों द्वारा की जा रही हैं, जबकि धरातल पर हाल यह है कि सिटी में 13 स्थानों पर निर्माणाधीन वेंङ्क्षडग जोन्स में मात्र पांच ही बन कर तैयार हो सके हैं। इन वेंङ्क्षडग जोन्स में लगभग 1200 लोगों को ही समाहित किया जा सका है। मगर जिले के 15 नगर पंचायत, चार नगर पालिका और

किया जाएगा प्रेरित
शहरी क्षेत्र के इन जरूरतमंदों में कई रेहड़ी, फड़ तो कई अपने घर में ही दुकानें लगा कर आजीविका चला रहे हैं, मगर वेंङ्क्षडग जोन की कमी की वजह से अब भी शहर में बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर्स सडक़ व फुटपाथ पर दुकानें लगाने को मजबूर हैं। इस से जाम की समस्या भी बनी हुई है। इन समस्याओं को दूर किए बगैर प्रशासन एक जून को पीएम स्वनिधि महोत्सव मनाने जा रहा है। संजय कम्यूनिटी हाल में आयोजित महोत्सव में जिले भर के स्ट्रीट वेंडर्स को आमंत्रित किया है। यहां उन्हें एक किस्त अदा करने के बाद दूसरी किस्त देने के साथ अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ कर स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

दो लाख तक मिलता लोन
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर निकायों की ओर से चिन्हित स्ट्रीट वेंडर्स को पहली किस्त 10 हजार रुपए की दी जाती है। एक वर्ष के अंदर एक किस्त अदा करने के बाद 20 हजार और उसके बाद 30 हजार फिर 50 हजार, डेढ़ लाख और फिर दो लाख रुपये तक लोन च्े आच्छादित किया जाता है।

केवल पांच जोन
नगर निगम ने करीब पांच हजार से अधिक वेंडर्स को समाहित करने के लिए 13 स्थानों पर वेंङ्क्षडग जोन बनाने का निर्णय लिया। 2021 से अब तक सेटेलाइट, किला, आईवीआरआई, चौपुला व डेलापीर में ही वेंङ्क्षडग जोन बनाया जा सका है।

महोत्सव में गतिविधियां
महोत्सव में सभी समूहों के बैंक के स्टॉल, स्ट्रीट फूड के स्टॉल, स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी आदि लगाए जाएंगे। सक्रिय वेंडर्स को सम्मानित भी किया जाएगा। शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए परिचय बोर्ड का वितरण, पीएम स्वनिधि से संबंधित लघु फिल्म का प्रदर्शन, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, अधिकतम डिजिटल लेन-देन करने एवं कैश बैक प्राप्त करने वाले 10 स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मानित भी किया जाएगा।

बोले जिम्मेदार
पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को आने वाली दिक्कतों को दूर करने और उन्हें अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोडऩे के उद्देश्य से एक जून को पीएम स्वनिधि महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है।
निधि गुप्ता वत्स, नगर आयुक्त