BAREILLY:

बाकरगंज के ट्रेंचिंग ग्राउंड में धधक रही आग से आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। कूड़े के ढेर पर आशियाना बनाकर रह रहे लोग डर के मारे घरों से बाहर निकलने लगे हैं।

बुजुर्गो का घुट रहा दम

स्थानीय लोगों ने बताया कि कूड़े के ढेर पर रहने से बीमारियां पहले से ही जकड़ रखीं हैं। अब आग लगने से उठ रहा धुएं का गुबार सांस नहीं लेने दे रहा है। घरों में जो बुजुर्ग हैं, उनका दम घुट रहा है।

--------------

वर्जन-

पिछले कई दिनों से भीषण आग लगी है। आग थमने का नाम नहीं ले रही है। पूरे परिवार के साथ सामान समेत घर से बाहर हूं। डर है कि कहीं आग घर को चपेट में न ले ले।

- कनी

कूड़े के ढेर पर जब से आग लगी है यहां बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं। दो दिन से मैं खुद परिवार समेत घर से बाहर हूं, लेकिन धुआं जीने नहीं दे रहा है।

हसीन बानो

हवा चलने से धधक रही आग तेजी से फैल रही है। इस वजह से हम लोग घर में रात के वक्त नहीं रह रहे हैं। धुआं पूरे इलाके पर बादल की तरह छाया है।

- मो। लईक