विंडरमेयर थियेटर फेस्ट में कई चर्चित कलाकार करेंगे शिरकत

21 से 31 जनवरी तक चलेगा विंडरमेयर थियेटर में चलेगा फेस्ट

>BAREILLY: जल्द ही पर्दे पर नहीं अपनी आंखों के सामने होंगे आपके चहेते सितारे। जिनकी अदाकारी को अभी तक आप पर्दे पर देखते आए हैं। अब उन्हें सामने से एक्टिंग करते देखेंगे। हम बात कर रह हैं विंडरमेयर थियेटर में 21 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलने वाले थियेटर फेस्ट की। जी हां, जहां इस बार वीरेंद्र, सक्सेना, अश्वत भट्ट, मकरंद देशपांडे, नमित दास और समता सागर जैसे मंझे और बेहतरीन एक्टर, एक्ट्रेस शामिल होंगे। तो फिर आप तैयार हो जाएं विंडरमेयर थियेटर फेस्ट के लिए

कब कौन पेश करेगा नाटक

कलाकार नाटक डेट

अश्वत भट्ट फॉयर्ड बाई हैमलेट 23 जनवरी

नमित दास स्टोरीज अ सांग 24 जनवरी

मकरंद देशपांडे स्टोरीज अ सांग 24 जनवरी

समता सागर जाना था रौशनपुरा 27 जनवरी

वीरेंद्र सक्सेना जाना था रौशनपुरा 27 जनवरी

ये कलाकार हाेंगे शामिल

वीरेंद्र सक्सेना: इंडिया टैली पुरस्कार विजेता वीरेंद्र सक्सेना पहचान के मोहताज नहीं है। उनकीं बेहतरीन अदाकारी का हर कोई कायल है। उन्होंने जाल, साथिया, जिद्दी, मकड़ी जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं अफसर बिटिया धारावाहिक में भी बेहतरीन किरदार अदा कर चुके हैं।

अश्वत भट्ट: एक्टर एंड राइटर अश्वत पांडेय को कौन नहीं जानता है। वह हैदर, द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट और फीस्ट ऑफ वाराणसी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। जहां वो गजब के अदाकार हैं। वहीं उनकी कलम में भी जादू है।

मकरंद देशपांडे: निगेटिव रोल के लिए आईटीए अवार्ड जीतने वाले मकरंद देशपांडे पहचान दूसरों से जुदा है। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने मकड़ी, इसक, सरफरोश, पहला नशा, प्यार दीवाना होता है जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है।

नमित दास: एक्टर और डायरेक्टर नमित दास ने अपने बेहतरीन अभिनय दर्शकों को दीवाना बना चुके हैं। उन्होंने घनचक्कर, लफंगे परिंदे, वेक अप सिड जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। वहीं उन्होंने 'सुमित सब संभाल लेगा' जैसे हास्य धारावाहिक में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।

समता सागर: छोटे पर्दे का बड़ा नाम समता सागर ने बड़े पर्दे पर बेहतरीन अभिनय किया है। इसके साथ ही वह थियेटर की बेहतरीन कलाकार हैं। उन्होंने परदेस, ये मेरा इंडिया जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा छोटी बहू, संयोग से बनी संगिनी, तोता वेड्स मैना में काम किया है।