महिला से जबरन शादी करने का बना रहा दबाव

नौकरी दिलवाने के नाम पर आरोपी कर चुका है ठगी

>

BAREILLY: सुभाषनगर में एक महिला की आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट पर डालने की धमकी का मामला सामने आया है। आरोपी पीडि़ता पर शादी करने का दबाव बना रहा है और पीडि़ता के माता-पिता से नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपए ठग चुका है। महिला ने यूपी राज्य महिला आयोग से शिकायत की थी। फ्राइडे को पुलिस ने केस दर्ज किया है।

घर वालों की जान का दुश्मन

महिला, शाहजहांपुर के उदरापुर की रहने वाली है। उसका आरोप है कि करीब दो वर्ष पहले शादी के दौरान उसके मां-बाप से पड़ोस में रहने वाले पंकज पांडे ने एजुकेशनल डॉक्यूमेंट और ढाई लाख रुपए लिए थे। जब जॉब नहीं मिली तो उसने रुपए और कागजात वापस नहीं किए। महिला का आरोप है कि पंकज पांडे उसे जान से मारने की धमकी के साथ उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा है। साथ ही आपत्तिजनक फोटो नेट पर डालने की भी धमकी दे रहा है। वह जबरन शादी का भी दवाब बना रहा है। उसने पति और मां-बाप को भी फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी।