-सीबीगंज में कार शोरूम के सामने हाइवे पर फ्राइडे सुबह मिली खून से लथपथ लाश

-पुलिस मान रही हादसा, एफआईआर दर्ज, एक वाहन की तलाश में सुभाषनगर पहुंची पुलिस

<-सीबीगंज में कार शोरूम के सामने हाइवे पर फ्राइडे सुबह मिली खून से लथपथ लाश

-पुलिस मान रही हादसा, एफआईआर दर्ज, एक वाहन की तलाश में सुभाषनगर पहुंची पुलिस

BAREILLY: BAREILLY: सीबीगंज में तीन दिन में एक और महिला की लाश मिलने से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। महिला के सिर और पैर में काफी चोट लगी हुई है। महिला की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट में मौत का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि किसी ने उसे वाहन से सड़क पर फेंक दिया होगा। पुलिस को मौके से एक टूटी हुई नंबर प्लेट भी मिली है। नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस ने सुभाषनगर में जाकर भी जांच की। पुलिस को कुछ लोगों ने महिला के कॉलगर्ल होने की बात बताई है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। वहीं सनुउआ मोड़ पर मिली महिला की लाश की भी तीसरे दिन भी पहचान नहीं हो सकी है।

सुबह ब् बजे मिली पुलिस को सूचना

फ्राइडे सुबह ब् बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला की कार शोरूम के सामने हाइवे पर महिला की लाश पड़ी हुई है। पुलिस पहुंची तो देखा कि महिला का सिर फटा हुआ है। इसके अलावा उसके पैर में भी काफी चोट है। जिससे लग रहा है कि उसे किसी भारी वाहन से टक्कर मारी गई है। एक राहगीर को मौके पर टूटी हुई नंबर प्लेट भी मिली तो उसने पुलिस को सौंप दी। जिससे पुलिस को घटना पर संदेह हुआ। पुलिस ने नंबर प्लेट की डिटेल निकलवाई तो वह सुभाषनगर के नेकपुर के नाम पर रजिस्टर्ड थी। एसओ सीबीगंज सुभाषनगर पहुंचे लेकिन उस एड्रेस पर गाड़ी नंबर का मालिक रहता ही नहीं है।

घटना से जुड़े अहम सवाल

घटनास्थल पर महिला रात में कैसे पहुंची

क्या वह किसी के साथ गई थी अगर हां तो वह कौन है

क्या महिला का किसी वाहन से एक्सीडेंट हुआ या फिर उसे सड़क पर वाहन से फेंक दिया गया

जिस गाड़ी से उसे टक्कर मारी गई वह किसकी है

महिला की लाश हाइवे पर मिली है। शुरुआती जांच में एक्सीडेंट से मौत सामने आ रही है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

समीर सौरभ, एसपी सिटी बरेली