-इलेक्शन में बिजी होने की बात कहकर पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई

<-इलेक्शन में बिजी होने की बात कहकर पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई

BAREILLY: BAREILLY: इज्जतनगर के कुम्हरा गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामदेई के मर्डर में एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस इलेक्शन में बिजी होने की बात कहकर कार्रवाई न होने का रोना रो रही है। जिसके चलते हत्यारे आराम से घूम रहे हैं। इसी तरह से पुलिस की जांच चली तो क्फ् दिसंबर तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी।

अभी क्फ् तक पुलिस रहेगी बिजी

बता दें कि रामदेई की ख् दिसंबर की रात में साड़ी का फंदा गले में लगाकर हत्या कर दी गई थी। फ् दिसंबर की सुबह उनकी लाश घर से कुछ दूरी पर खेत में मिली थी। सूचना पर पुलिस पहुंची थी लेकिन पुलिस ने इस मामले में किसी से ज्यादा पूछताछ नहीं की थी। पुलिस से जब भी महिला के हत्यारोपियों के बारे में पूछा गया तो पुलिस का एक ही सवाल रहा कि पुलिस इलेक्शन में बिजी है। इसलिए केस पर कोई फोकस नहीं हो रहा है और न ही किसी से पूछताछ की जा सकी है। अब क्0 दिसंबर को अंतिम चरण का मतदान है जिसमें भी पुलिस बिजी रहेगी। फिर पुलिस दो दिन बाद क्फ् दिसंबर को मतगणना में बिजी हो जाएगी। जिससे साफ है कि हत्यारों को बचने के लिए लगभग क्भ् दिन का समय मिल जाएगा। एसओ इज्जतनगर मनोज यादव ने बताया कि अभी केस में कोई जांच नहीं की जा सकी है। इलेक्शन के बाद ही जांच की जाएगी।