बानखाना में दूसरे पक्ष की एफआईआर लिखने पर गुस्साए लोग

थाना में पुलिस से हुई नोकझोंक, एसएसपी आवास पर पहुंचकर शिकायत की

BAREILLY: बानखाना बवाल में दूसरे पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज करने और दो लोगों को पकड़ने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आबिद पक्ष की सैकड़ों महिलाएं थाना पहुंच गई और पकड़े गए लोगों को छोड़ने की मांग की। महिलाओं की पुलिस से काफी नोकझोंक हुई। पुलिस ने उन्हें थाना से बाहर खदेड़ा तो जाम लगा दिया। गुस्साई महिलाएं रात में ही एसएसपी आवास पर पहुंच गई और पुलिस की शिकायत की।

रुपए लेकर एफआईआर दर्ज करने का आरोप

बानखाना बवाल में पहले आबिद पक्ष की ओर से 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। सैटरडे को पुलिस ने अब्दुल की ओर से आबिद, ईशान, नासिर, बब्लू व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस ने आबिद और बेटे ईशान को पकड़ लिया। आबिद पक्ष की महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने तीन दिन बाद रुपए लेकर एफआईआर दर्ज की। यही नहीं आरोपियों को दो दिन तक थाना में बैठाया रखा। उन्होंने पुलिस पर आबिद व बेटे के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों को बाद में छोड़ दिया। आबिद तबियत खराब होने पर जिला हॉस्पिटल में एडमिट हो गया है। महिलाओं का आरोप है कि एसएचओ व अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदतमीजी भी की।