-प्रदेश में रॉन्ग साइड व्हीकल चलाने वाले जनपदों की ट्रैफिक पुलिस ने जारी की लिस्ट

-अलीगढ़ टॉप पर, लखनऊ सेकंड, बरेली रेंज के तीन जिले टॉप टेन में शामिल

BAREILLY: रॉन्ग साइड व्हीकल चलाने में बरेली का प्रदेश में रिकॉर्ड काफी खराब आया है। प्रदेश में बरेली का 7वां नंबर आया है। रेंज की बात करें तो बरेली समेत तीन जिले टॉप टेन की लिस्ट में शामिल हैं। इस लिस्ट में अलीगढ़ टॉप और राजधानी लखनऊ दूसरे नंबर पर है। यह लिस्ट वर्ष 2015 में हुए एक्सीडेंट के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने सोशल साइट्स पर जारी की है।

रॉन्ग साइड से 57 एक्सीडेंट

अक्सर देखने में आता है कि बरेलियंस सड़कों पर रॉन्ग साइड वाहन चलाते नजर आते हैं। कोई भी कहीं भी किसी कट से रॉन्ग साइड सड़क पर आ जाता है। इसका नतीजा होता है एक्सीडेंट और फिर एक्सीडेंट में किसी की जान जाती है तो कोई घायल हो जाता है। वर्ष 2015 में बरेली डिस्ट्रिक्ट में रॉन्ग साइड व्हीकल चलाने से 57 एक्सीडेंट हुए जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई।

टॉप टेन रॉन्ग साइड व्हीकल चलाने वाले िडस्ट्रिक्ट

डिस्ट्रिक्ट एक्सीडेंट मौत

अलीगढ़ 178 103

लखनऊ 105 33

बदायूं 68 35

इलाहाबाद 66 30

कानपुर नगर 65 30

सुल्तानपुर 64 50

बरेली 57 18

पीलीभीत 49 15

कानपुर देहात 45 25

बाराबंकी 37 23