गोरखपुर (ब्यूरो)।दोनों मंडल के 22 वितरण खंडों के घरेलू व निजी नलकूप श्रेणी बकाएदारों को इसका लाभ मिलेगा। कंज्यूमर्स को अपने तीन हजार करोड़ रुपए में अलग-अलग दर से छूट का लाभ मिलेगा। 31 दिसंबर तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

सरचार्ज में 100 परसेंट छूट

दरअसल, पावर कॉरपोरेशन ने कामर्शियल श्रेणी के कंज्यूमर्स को बकाए में सरचार्ज से छूट देने के बाद एलएमवी-वन, टू (वाणिज्यिक), एलएमवी 4 (निजी संस्थान) और एलएमवी 6 (औद्योगिक) श्रेणी में ओटीएस योजना लाई है। इसके तहत इन बकाएदारों को बकाए के सरचार्ज में 100 परसेंट छूट दी जाएगी। इसके साथ ही कॉरपोरेशन ने गोरखपुर जोन के 22 वितरण खंडों के बकाएदारों की ऑनलाइन ट्रैकिंग कर छूट की योजना में शामिल किया है। एमडी ने वितरण खंडों को बकाएदारों से वसूली का लक्ष्य देते हुए कहा है कि सभी को सरचार्ज में छूट देकर हर हाल में वसूली सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही बरतने वाले अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, पहली बार गोरखपुर प्रथम और द्वितीय जोन के हिसाब से कंज्यूमर्स का बंटवारा किया गया है। गोरखपुर प्रथम में 3.5 लाख कंज्यूमर्स पर 900 करोड़ रुपए और जोन द्वितीय में 6.5 लाख कंज्यूमर्स पर 2100 करोड़ रुपए का बकाया है। इसपर सरचार्ज की छूट मिलनी है।

एकमुश्त समाधान योजना का लाभ अधिक से अधिक कंज्यूमर ले सकते हैं। तय समय से भीतर पंजीकरण करवाने के साथ अपने सरचार्ज में पूरी तरह छूट का लाभ मिलेगा। बिजली निगम टीमें बनाकर योजना के साथ कंज्यूमर्स को जोडऩे के लिए भेजेगी। 8 नवंबर से इसकी शुरुआत हो जाएगी।

- आशु कालिया, चीफ इंजीनियर