गोरखुपर (ब्यूरो).बता दें, पैडलेगंज से मोहद्दीपुर रोड किनारे बनी रेलवे कॉलोनी की बिल्डिंग को कंडम हो जाने से उसे ध्वस्त किया जाएगा। कंडम हो चुके इन रेलवे क्वार्टर में रहने वालों को 100 कमरे के मल्टी स्पेशिएलिटी फ्लैट में शिफ्ट किया जाएगा। जहां पर उन्हें आठ मंजिला इमारत में निवास करने का अवसर मिलेगा। यह फ्लैट रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) दो एकड़ खाली जमीन पर बनाएगा, जहां पर पार्किंग की सुविधा होगी। आठ मंजिला फ्लोर पर आने जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा होगी। लाइट जाने पर जनरेटर की सुविधा होगी। सीवरेज प्लांट लगे होंगे। गार्डेनिंग होगी। मल्टी स्पेशिएलिटी फ्लैट के चारों ओर बाउंड्रीवॉल होगी। रेल कर्मियों के फैमिली को एंट्री करने से पहले उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की सुविधा मिलेगी।

नहीं है कोई आठ मंजिला इमारत

धर्मशाला पुल से असुरन तक रेलवे क्वार्टर के बीच कहीं भी फ्लैट नहीं हैं। यह पहला ऐसा फ्लैट होगा। जहां से पूरा नजारा दिखेगा। असुरन चौक से लेकर धर्मशाला पुल तक आसानी से लोग देख सकेंगे। धर्मशाला पुल से असुरन जाने वाली सड़क की बाईं ओर जाने वाली बौलिया कॉलोनी में इस बहुमंजिला इमारत में रहने वाले रेल कर्मियों की चाहत पूरी होगी। उन्हें फ्लैट कल्चर की पूरी फीलिंग आएगी। जो रेलवे कर्मियों के लिए उपहार स्वरूप होगा।