गोरखपुर (ब्यूरो)। सूचना मिलने के बाद बिजली निगम के कर्मचारियों ने लाइन और खंभे की मरम्मत करने के बाद शाम 2.30 बजे सप्लाई बहाल की। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

दबाव से झुक गया खंभा

दरअसल रविवार की सुबह प्राइवेट एजेंसी की तरफ से नेट के लिए लाइन दौड़ाई जा रही थी। पोल पर अधिक दबाव होने के कारण 11 हजार लाइन का खंभा झुक गया। तारों के आपस में सपंर्क से तेज धमाका हुआ। जिसकी वजह से बिछिया, सर्वोदय नगर, आजाद नगर, खुद््दी टोला, कोहार टोला आदि इलाके की सप्लाई ठप हो गई। सुबह-सुबह बिजली गुल होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर बिजली निगम के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2.30 बजे बिजली सप्लाई बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

आंख खुली तो गुल मिली बिजली

भोर में जैसे ही लोगो की आंख खुली वैसे ही बत्ती गुल हो गई। सुबह लाइट चले जाने से लोगों के घर के काम प्रभावित हुए। इसके साथ ही दिन में लाइट न होने से लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया। रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से लोगों को दिक्कत हुई। पानी की टंकी भी पूरी तरह से खाली हो गई। जिसकी वजह से स्नान करने और कपड़ों की धुलाई भी नहीं हो पाई। कई घरों के इनवर्टर भी पूरी तरह से बैठ गए। बिजली गुल होने की सूचना बिजली अफसरों को दी। सुबह करीब 10 बजे पहुंचे जेई और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लाइन दुरुस्त करने का काम शुरू किया। बिछिया सर्वोदय नगर के रहने वाले रमेश पांडेय ने बताया कि यह समस्या आये दिन बनी रहती है। शिकायत करने में बिजली निगम के जिम्मेदारों की तरफ से कोई रिस्पास नहीं मिलता है।

प्राइवेट कंपनी की ओर से 11 हजार के खंभे पर चढ़कर नेट का तार दौड़ाया जा रहा था। जिसकी वजह से खंभा झुक गया। खंभे को ठीक करने के लिए बिजली कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य पूरा कर शाम 2.30 बजे सप्लाई बहाल की गई।

नीरज दुबे, एसडीओ, मोहद्दीपुर