गोरखपुर (ब्यूरो)। बारी गांव में रामानंद का परिवार रहता है। आस-पास के लोगों ने बताया कि शुक्रवार को रामानंद के बेटे अभयजीत ने मां से किसी काम के लिए 200 रुपए मांगे। लेकिन मां ने रुपए नहीं दिया। वह घर का सामान लाने बाजार चली गई। करीब 1 बजे वह बाजार से वापस आईं तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने दरवाजे को तुड़वाया। दरवाजे के खुलते ही अंदर कमरे में जाकर देखा तो बेटा फंदे पर लटका हुआ था।

आर्मी में जाना चाहता था अभयजीत

अभयजीत ने इसी साल यूपी बोर्ड से हाईस्कूल पास किया था। उसके 60 परसेंट नंबर आए थे। घरवालों का कहना है कि अभयजीत आर्मी की तैयारी में लगा था। डेली खुद को फिट रखने के लिए अभयजीत एक्सरसाइज करता था। वहीं आस-पास के लोगों ने बताया कि अभय से कुछ भी कह दो वो तुरंत कर देता था। हालांकि घरवालों ने सुसाइड करने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। इसकी और भी वजहें तलाशी जा रही हैं।

तीन भाइयों में सबसे बड़ा था अभयजीत

पुलिस के अनुसार अभिजीत के पिता रामानंद दिन में काम पर निकल जाते हैं। वहीं घर पर अभयजीत और उससे छोटे दो भाई मां के साथ रहते हैं। अभयजीत इस तरह कभी जिद नहीं करता था। आखिर ऐसा क्या हुआ कि वो शुक्रवार को दो सौ रुपए के लिए नाराज हो गया। इस बात की भी जांच की जा रही है। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष सिकरीगंज दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

दोनों भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल

बताया जा रहा है कि अभयजीत तीन भाइयों में सबसे बड़ा और होनहार स्टूडेंट था। वो अपने छोटे भाइयों को पढ़ाता भी था। अभयजीत की मौत के बाद उसके दोनों भाइयों का रो-रोकर अपनी यादें शेयर कर रहे थे।