गोरखपुर (ब्यूरो).ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर बिजली निगम ने 12 से 19 सितंबर तक विद्युत समाधान सप्ताह चलाने का निर्णय लिया है। इसमें बिजली से जुड़ी सभी तरह की कंप्लेंस का निस्तारण किया जा रहा है। राप्तीनगर के सहायक अभियंता मीटर अनूप पांडेय और अवर अभियंता दिनेश जायसवाल ने बताया कि गलत बिल आने की सबसे ज्यादा शिकायत मिल रही है। कई कंज्यूमर्स ऐसे भी आए जिनके मीटर की रीडिंग काफी कम है लेकिन बिल ज्यादा यूनिट पर बना है। तत्काल रीडिंग की जांच कराकर बिल सुधारा जा रहा है। वहीं, बक्शीपुर, टाउनहाल, मोहद्दीपुर, राप्तीनगर बिजली घर में लगे शिविर में तमाम कंप्लेन आई। जिसका अभियंताओं ने निस्तारण किया।

डिवीजन प्राप्त कंप्लेन निस्तारित कंप्लेन जांच

प्रथम 75 48 27

सेकेंड 45 38 07

थर्ड 22 19 03

फोर्थ 54 24 30

नगरीय विद्युत वितरण खंड प्रथम टाउनहाल पर अधिशासी अभियंता नवनीत प्रजापति, द्वितीय बक्शीपुर पर अतुल रघुवंशी, तृतीय मोहद्दीपुर पर वीके चौधरी और चतुर्थ राप्तीनगर पर अविनाश गौतम ने कंज्यूमर्स की शिकायत सुनी और उनका समाधान कराया। जिन शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका उन्हें मंगलवार को ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं।

- ई। यूसी वर्मा, एसई शहर