- खोराबार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज इलाके में ठप रही सप्लाई

- हाई वोल्टेज से 50 घरों के स्मार्ट मीटर फुंके

GORAKHPUR: खोराबार उपकेंद्र इलाके में हाईटेंशन लाइन का इंसुलेटर ब्रेक हो गया। इसकी वजह से इंजीनियरिंग कॉलेज के आसपास के एरियाज में लगभग दो घंटे तक बिजली सप्लाई ठप हो गई। इस दौरान पोल से जा रही लो वोल्टेज की लाइन पर अतिरिक्त ऊर्जा के प्रवाह का भार बढ़ गया। इससे 50 घरों का स्मार्ट मीटर फुंक गए।

दोपहर 2 बजे हुआ ब्रेक

एसडीओ खोराबार मुकेश गुप्ता ने बताया कि पास इंजीनियरिंग कॉलेज से आगे बिजली के पोल से हाईटेंशन लाइन होकर गुजर रही है। इसी पर कंपोजिट लाइन एलटी भी है। दोपहर करीब 2 बजे के आसपास अचानक हाईटेंशन लाइन फाल्ट होने की वजह से इंसुलेटर ब्रेक हो गया। इससे कंपोजिट लाइन पर (एचटी) लाइन का भार भी पड़ गया। हाई वोल्टेज सप्लाई बहाल होने से इलाके के लगभग 50 घरों के स्मार्ट मीटर फुंक गए। स्मार्ट मीटर के सिटी इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि हाई वोल्टेज सप्लाई से मीटर की रिले ट्रिप कर जाने से सिर्फ मीटर ही फुंक गया है। घरों में लगे बिजली के उपकरणों पर कोई असर नहीं पड़ा। स्मार्ट मीटर का फायदा यही है कि हाईटेंशन लाइन से घरों के किसी उपकरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। बताया कि सभी घरों में दूसरे स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।