गोरखपुर (ब्यूरो).गोड़धोइया नाले पर पहले करीब 944 करोड़ रुपए खर्च किए जाने थे। इसमें करीब 700 करोड़ रुपए जमीन व मकान के मुआवजे के रूप में निर्धारित किया गया था लेकिन प्रस्ताव बदलकर पुल शामिल करने के बाद एलाइनमेंट (संरेखण) में बदलाव आ गया है और अपेक्षाकृत कम जमीन की जरूरत पड़ रही है। अब मुआवजे के रूप में 572.30 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

करीब 10 किलोमीटर लंबा होगा नाला

गोड़धोइया नाला का लंबाई करीब 10 किलोमीटर (9.68 किमी) है। नाला निर्माण माता महाकाली मंदिर शाहगंज से शुरू होगा और कैंट रेलवे स्टेशन के पास इसका अंतिम छोर होगा। इसे 20 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। नाले के दोनों ओर 10 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी, जिसमें 5.5 मीटर चौड़ाई में आरसीसी सड़क होगी और 4.5 मीटर चौड़ाई में इंटरलाकिंग एवं अन्य सौदर्यीकरण कराया जाएगा। प्रारंभिक बिन्दु पर नाले की गहराई 1.5 मीटर एवं अंतिम बिन्दु पर 2.75 मीटर होगी।

गोड़धोइया नाले पर यहां बनाए जाएंगे पुल

स्थान लेन

दीपू शहीद मूर्ति दो

पीएसी गेट तीन

मैत्रीपुरम दो

जेल बाईपास रोड दो

गोड़धोइया पुल तीन

दुर्गा जी मंदिर आदित्यपुरी दो

फातिमा अस्पताल बाईपास दो

जागृति नगर दो

क्रिसेंट एकेडमी के निकट शाहपुर एक

शिव मंदिर एक

नोट - इसके अतिरिक्त रेलवे के तीन पुल चौड़े किए जाएंगे और एक लेन के पांच पुल, एवं दो लेन के तीन पुल और बनाए जाएंगे।

गोड़धोइया नाले के प्रस्ताव में परिवर्तन किया गया है। नाले पर 21 पुल बनाए जा रहे हैं। उनके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। यातायात के अनुसार अलग-अलग चौड़ाई निर्धारित की गई है। इससे एलाइनमेंट में भी कुछ परिवर्तन हो रहा है, जिससे कुल लागत में करीब 20 करोड़ रुपए की कमी आ रही है। जल्द ही प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है।

प्रेम रंजन सिंह वीसी,जीडीए