-फिर एक साथ आए 231 नए केस, एक की मौत, 20 डिस्चार्ज हुए

GORAKHPURÑ

गोरखपुर में 5890 कोरोना के पॉजिटिव केस हो चुके हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि अब तक 3224 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है। यानि करीब 55 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। एडिशनल सीएमओ डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि मंगलवार को गोरखपुर में एक साथ 231 नए मामले आए। जबकि, एक मरीज ने कोरोना से दम तोड़ दिया। 163 का होम आइसोलेशनल ओवर हुए। जबकि, 20 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

गंभीर मरीज हॉस्पिटल गए

मंगलवार को सिटी में चलने वाली पांच मोबाइल वैन में तीन मोबाइल वैन कोरोना सैंपल की जांच के लिए पहुंची। उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा व सूचना अधिकारी सुनीता पटेल ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 55 सैंपल लिए गए। इसमें से 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं, सब्जी मंडी में 59 सैंपल लिए गए। जहां पर 9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। विकास नगर में 60 सैंपल लिए गए, जहां 9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एसिमटोमैटिक वाले मरीजों को होम आइसोलेशन के लिए भेजा गया। जो गंभीर मरीज थे वे हॉि1स्पटल गए।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 2578

स्वस्थ हुए - 3224

मौत - 88

कुल केसेज - 5890

नोट - इसमें होम आइसोलेशन वाले मरीज भी शामिल हैं।

नए पॉजिटिव केस

शहरी क्षेत्र में - 130

शाहपुर क्षेत्र में -36

गोरखनाथ क्षेत्र में - 08

राजघाट क्षेत्र में - 06

तिवारीपुर में -02

कैंट एरिया में -35

कोतवाली क्षेत्र में -23

रामगढ़ताल में - 09

चिलुआताल में -01

गुलहरिया में -10

ग्रामीण में - 75

भटहट में - 10

बांसगांव में -02

गगहा में -01

कैंपियरगंज में - 03

खजनी में - 03

चारगांवा - 22

गोला में -01

कौड़ीराम -14

खोराबार में - 12

बेलघाट में -01

पिपरौली में -01

पिपराइच में -02

सहजनवां में -02

ब्रह्मपुर में -01

अन्य - 26

वर्जन

गोरखपुर में 231 नए कोरोना के केसेज आए हैं। इनमें से 3224 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 88 की मौत हो चुकी है। गोरखपुर में 5890 केस हो चुके हैं।

डॉ। एनके पांडेय, एडिशनल सीएमओ