गोरखपुर (ब्यूरो).शहर की सड़कों पर बेरोक-टोक अवैध खनन के डंपर दौड़ रहे हैं। ये वाहन अवैध खनन तो कर ही रहे हैं, तेज गति से चलने की वजह से लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रहे हैं। हद तो यह है कि कई हादसों के बावजूद खनन अधिकारी और पुलिस अफसर इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। बताते चलें कि पैडलेगंज, रुस्तमपुर, ट्रांसपोर्ट नगर, गीडा सेक्टर पांच, पादरी बाजार, खजांची चौराहा के पास धड़ल्ले से अवैध खनन की गाडिय़ां चल रही है। रात के अंधेरे में यह अवैध धंधा परवान चढ़ता है। रात में अवैध खनन वाले वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं, जिससे कई बार हादसे की भी आशंका बनी रहती है।

कबाड़ हो गए, नंबर तक नहीं दिखते

शहर में भोर के समय ऐसे डंपर सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जो पूरी तरह से कबाड़ हो गए हैं, जिनकी बॉडी तक जंग खा रही है। साथ ही उनमें नंबर प्लेट तक साफ-साफ नहीं दिखाई देती है ओर कई में तो नंबर प्लेट तक नहीं दिखाई देती है। पुलिस, प्रशासन और आरटीओ की सुस्त कार्रवाई के चलते चालक बेखौफ होकर अंधी रफ्तार से डंपर व ट्रकों को सड़कों पर दौड़ाते हैं।

ओवरलोड के कारण होते हैं अनियंत्रित

डंपरों और ट्रकों में क्षमता से अधिक माल भी लोड किया जा रहा है। इस तरफ भी पुलिस व आरटीओ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इन भारी वाहनों में माल ओवरलोड रहता है और चालक अंधी रफ्तार से इन्हें दौड़ाते हैं।

सुबह टहलने में भी लगता है डर

शहर की गलियों में ओवरस्पीड दौड़ रहे जानलेवा डंपर से पब्लिक को काफी डर है। लोगों का कहना है कि सुबह जब टहलने निकलते हैं तो ये जानलेवा डंपर ओवरस्पीड में डंपर चलाते हैं। यदि इनसे दूरी न रखी जाए जो कभी भी हादसा हो सकता है।

एक नजर में हादसे

- शाहपुर एरिया में पावर हाउस चौराहे के पास 3 दिन पहले सुबह मिट्टी लदे ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से 16 वर्षीय रंजीत सिंह की मौत हो गई।

- 13 जुलाई 2022 को गुलरिहा एरिया के जैनपुर में डंपर की चपेट में आने से मंदिर के पुजारी रामआधार निषाद की मौत हो गई।

- 3 जनवरी 2022 को कैंट एरिया के मोहद्दीपुर से पैडलेगंज जाने वाली सड़क पर रंगरोगन और डिवाइडर पर रंगाई का कार्य चल रहा था। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई।

- 5 जुलाई 2022 को ट्रांसपोर्ट नगर में झोपड़ी में सो रहे एक मजदूर को डंपर ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

- 4 दिसंबर 2020 को खोराबार एरिया के मलौनी बंधे पर डांगीपार एवं डुहिया गांव के पास भोर में टहल रहे किसान को मिटटी लदे डंपर ने कुचल दिया, मौके पर ही उनकी जान चली गई।

यह डंपर हादसों को न्यौता दे रहे हैं। सड़क पर चलता तक दूभर हो गया है। यदि संभल कर न चला जाए तो ओवरस्पीड डंपर जान ले लेंगे। इनके खिलाफ अफसरों को कार्रवाई करनी चाहिए।

कांती देवी, विवेकपुरम

डंपर चलाने वाले चालक लोगों की जान की अहमियत नहीं रखते हैं। वह सिर्फ अपनी कमाई पर ध्यान देते हैं। अवैध खनन करने वाले और चालकों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

दशरथ उपाध्याय, भगत चौराहा

भोर के समय में डंपर ओवरस्पीड चलते हैं। इसकी वजह से सुबह सड़क किराने टहलने में डर लगा रहता है। संबंधित विभाग के जिम्मेदारों को चाहिए कि उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएं।

गायत्री सिंह, मोहद्दीपुर

डंपर चालक चक्कर पूरा करने में लोगों की जान ले रहे हैं। सड़क के किनारे फुटपाथ पर भी चलना मुश्किल हो गया है। आये दिन हादसे का डर बना रहता है।

अरुणेश दत्त पांडेय, बुद्ध बिहार

डंपरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसपी ट्रैफिक से मुलाकात की गई है। पुलिस की मदद से जल्द ही उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

संजय कुमार झा, एआरटीओ प्रशासन

फैक्ट फाइल

547 डंपर रजिस्टर्ड हैं जिले में

304 डंपर अनफिट हैं

243 डंपर हुए अनफिट