GORAKHPURÑ

सोमवार को 297 कोरोना के नए केसेज आए। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हो गई। वे दोनों ही गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं, कोरोना को मात देने वाले अब तक कुल 6550 मरीज शामिल हैं। सीएमओ ने बताया कि गोरखपुर के हॉस्पिटल में 2724 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस प्रकार कुल 9407 केस हो चुके हैं। वहीं, देवरिया जिले के सीएचसी रुद्रपुर के चिकित्साधिकारी डॉ। राजीव रंजन की रविवार देर रात कोरोना से मौत हो गई। उन्हें देवरिया के एल वन कोविड अस्पताल का प्रभारी बनाया गया था। वह 19 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 22 अगस्त को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार की रात उनकी मौत हो गई।

रुद्रपुर के रामचक गांव के मूल निवासी डॉ। राजीव जिले में पूरी सक्रियता से कोविड मरीजों की देखभाल और इलाज के लिए मशहूर हो गए थे। उनकी मौत से रुद्रपुर में शोक की लहर है। वहीं, डॉक्टर के माता पिता और उनका चार साल का बेटा भी कोरोना से संक्रमित है। सोमवार को रुद्रपुर के बैकुंठधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -2724

स्वस्थ हुए - 6550

मौत - 133

कुल केसेज - 9407

नोट - इसमें होम आइसोलेट वाले मरीज भी शामिल है।

सिटी में - 219 केस

शाहपुर क्षेत्र में -72

गोरखनाथ क्षेत्र में -34

कोतवाली क्षेत्र में - 16

तिवारीपुर में -08

कैंट एरिया में -59

चिलुआताल में -01

रामगढ़ताल में - 13

गुलहरिया में -02

राजघाट में -16

रूरल में - 47 केस

ब्रह्मपुर में - 02

बेलघाट में - 01

कैंपियरगंज में -01

चरगांवा में 08

गगहा में -03

गोला में -01

कौड़ीराम में -03

पिपराईच में -01

खजनी में -01

खोराबार में -12

पाली में -01

पिपरौली में -02

सहजनवां में -07

सरदानगर में -04

अन्य - 31

कुल केस - 297

वर्जन

कोरोना के 297 नए केसेज आए हैं। जबकि, 6550 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 24 घंटे में दो की मौत हो गई है। इस प्रकार कुल 9407 केस हो चुके हैं।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ