गोरखपुर (ब्यूरो).सीबीएसई के अनुसार परीक्षा में स्टूडेंट्स को 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा, जिसमें वह प्रश्नपत्र के प्रश्नों को पढ़ सकेंगे। परीक्षा दो घंटे की होगी। स्टूडेंट्स को कोविड नियमों का पालन करना होगा। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होकर 12.30 तक चलेगी। 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की शुरुआत 23 अगस्त को गणित की परीक्षा से होगी। बेसिक और स्टैंडर्ड गणित सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे की पाली में होगी। 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड ने स्टूडेंट्स को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होना होगा। यदि विद्यार्थी इस परीक्षा में असफल होते हैं, तो उन्हें दोबारा कंपार्टमेंट परीक्षा देना अनिवार्य होगा।

जनपद स्तर पर परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले में पांच केंद्रों पर इस बार तीन हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। शुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए संबंधित केंद्रों को निर्देश दे दिए गए हैं।

- अजीत दीक्षित, जिला समन्वयक, सीबीएसई