गोरखपुर (ब्यूरो)। पंफ्लेट में लिखा है कि अनपढ़ से ग्रेजुएट तक के लिए हेल्पर, सुपरवाइजर, स्टोरकीपर, चेकर, लोडर समेत तमाम वेकेंसी है। इस एडवरटाइजमेंट की असलियत जानने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने गोरखपुर एयरपोर्ट अधिकारी से बात की तो पता चला कि ये एडवरटाइजमेंट पूरी तरह से फर्जी है। इसके बाद रिपोर्टर ने जालसाज से जॉब के लिए बात की तो उसने बताया कि वह इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से बोल रहा है।

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से बोल रहा हूं

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने पंफ्लेट में दिए गए नंबर 8448399056 पर कॉल की तो रिसीव करने वाले व्यक्ति ने कहा, मैं इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से बोल रहा हूं। इसके बाद रिपोर्टर और जालसाज के बीच करीब पांच मिनट तक बात चली।

1100 रुपए का कराना होगा रजिस्ट्रेशन

(रिपोर्टर और जालसाज की बातचीत)

रिपोर्टर: मैंने आपका एडवरटाइजमेंट पढ़ा है, मुझे जॉब चाहिए।

जालसाज: मेरे नंबर पर अपने सारे डॉक्यूमेंट भेजो।

रिपोर्टर: मै ग्रेजुएशन हूं। मुझे कौन सी जॉब मिलेगी?

जालसाज: सुपरवाइजर की जॉब मिलेगी और 17 से 22 हजार तक सैलरी।

रिपोर्टर: क्या करना होगा?

जालसाज: इसके लिए 1100 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी, तभी प्रॉसेस आगे बढ़ेगी। इसके बिना प्रोसेस आगे नहीं बढ़ेगी।

रिपोर्टर: सर, आपका ऑफिस भी नहीं है। फिर विश्वास कैसे करें?

जालसाज: मैं इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से बोल रहा हूं, ऐसी वैसी जगह नहीं है।

रिपोर्टर: इंटरव्यू नहीं होगा।

जालसाज: कोरोनाकाल के बाद अब सभी इंटरव्यू ऑनलाइन ही होते हैं।

रिपोर्टर: जॉब तो मिल जाएगी।

जालसाज: जॉब बिल्कुल मिलेगी, हां बस ये जरूरी है कि बीड़ी, सिगरेट नहीं पीना है। ये सब अंदर बैन है।

यूथ को दिखाए सपने, वाट्सएप पर मांगे डाक्यूमेंट

गोरखपुर के कई युवाओं ने भी जॉब के लिए यहां ट्राई किया लेकिन पैसे भेजने की बात पर वो पीछे हट गए। बशारतपुर इलाके की दिव्या ने एडवरटाइजमेंट देखकर जालसाज के नंबर पर कॉल किया था। तब जालसाज ने दिव्या को सुपरवाइजर बनाने का सपना दिखाकर बताया कि आपको ऑनलाइन फार्म का लिंक भेजा जाएगा। उसको भर के आपको 1110 रुपए का पेमेंट करना होगा। इसके बाद दिव्या ने हामी भरकर कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। इसी तरह नंदा नगर के निखिल ने भी जालसाज के पास कॉल की थी। जालसाज ने निखिल से कहा कि दो दिन के अंदर फॉर्म भर दो। इसकी लास्ट डेट 15 अप्रैल है। ये कहते हुए निखिल से उसके सारे डॉक्यूमेंट भी वाट््सएप के जरिए जालसाज ने मांगे।

एयरपोर्ट अथारिटी ने जारी किया लेटर

एयरपोर्ट अथारिटी ने तमाम कॉल आने के बाद शाम को एक लेटर जारी किया, जिसमें बताया कि गोरखपुर के रेलवे स्टेशन, गोलघर, गणेश चौक एवं अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाके में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नाम पर नौकरी के पोस्टर जारी किए गए हैं। ये पूरी तरह फर्जी हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।

वर्जन

एएआई द्वारा किसी भी वेबसाइट या एजेंसियों को खाली पदों को भरने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है। सभी रिक्त पदों और भर्ती की सूचना एएआई की वेबसाइट पर दी जाती है। बेरोजगार लोगों के साथ आए दिन ऐसे फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं। इसकी सूचना एसएसपी को दी गई है।

विजय कौशल, एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी

बरतें सावधानी, लालच में होता नुकसान

- नौकरी के लिए किसी बिचौलिया से संपर्क साधने के बजाय संबंधित फर्म की आफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

- विभिन्न समाचार पत्रों के जरिए समय-समय पर नौकरी का आवेदन जारी किया जाता है। जॉब सर्च करने के बाद पूरी तह तक जाएं।

- किसी भी डिपार्टमेंट में रुपए लेकर नौकरी दिलाने वाले व्यक्ति से सावधान रहें। ऐसे किसी भी व्यक्ति पर कोई भरोसा ना करें जो जॉब दिलाने का दावा करें।

- विभिन्न संस्थाओं की तरफ एग्जाम आयोजित किए जाते हैं। एप्लीकेशन फार्म भरने के बाद एप्लीकेंट को इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाता है।

- यदि किसी व्यक्ति पर कोई संदेह हो तो उसके बारे में तत्काल लोकल पुलिस को सूचना दें।

फर्जीवाड़ा के सामने आए ऐसे केस

09 मार्च 2022: देवरिया की एसओजी ने फर्टिलाइजर में नौकरी दिलाने के नाम रुपए ठगने वाले शातिरों को अरेस्ट किया। शातिरों ने करीब ढाई सौ लोगों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर ठगी की थी। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की।

02 दिसंबर 2021: एम्स में नौकरी के नाम पर 50 लोगों से 19.32 लाख की ठगी का मामला सामने आया। पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू की।

27 अक्टूबर 2021: एनई रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सोनभद्र के युवक से जालसाजों ने सात लाख रुपए हड़प लिए थे। शिकायत पर केस दर्ज हुआ।