गोरखपुर (ब्यूरो)। बिहार और बाहर गए पुलिस कर्मचारियों का पोस्टल बैलेट भरवाने को लेकर तैयारी गई है। एसएसपी डॉ। विपिन ताडा ने कहा कि इलेक्शन में सभी अपने वोटिंग राइट्स का प्रयोग कर सकें। इसको देखते हुए पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

bजिले में पोस्टल बैलेट को लेकर गर्वमेंट इंप्लाई उत्साह दिखा रहे हैं। पुलिस महकमा भी इससे अछूता नहीं है। पुलिस कर्मचारी भी अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल कर सकें। इसको देखते हुए तैयारी की गई थी। ट्रेंड पुलिस कर्मचारियों की मदद से वोटिंग कराई जा रही है। कुछ पुलिस कर्मचारी जो किसी विवेचना, ड्यूटी या अन्य काम से जिले से बाहर गए हैं। उनका फार्म नहीं भरा जा सका है। जल्द ही सभी की वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल हो सकेगा।

सैनिकों को मिला मौका, डाल सकेंगे अपना वोट

विधान सभा चुनाव के दिन ड्यूटी के लिए बाहर रहने वाले जवानों को भी वोट डालने का मौका मिलेगा। कुल 8705 सैनिकों को वोट डालने के लिए इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईपीबीएस) के जरिए ऑनलाइन पोस्टल बैलेट भेजा जाएगा। बार्डर पर तैनात जवान, फॉरेन में तैनात अफसर और कर्मचारी, इलेक्ट्रानिक पोस्टल बैलेट का प्रिंट निकालकर अपनी पंसद के उम्मीदवार को वोट देंगे जिसे डॉक के जरिए जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया जाएगा। मतगणना के दौरान पोस्टल बैलेट को पहले गिना जाएगा। इसके बाद ईवीएम का नंबर आएगा।

फैक्ट फीगर

कुल पुलिस कर्मचारी - 5018

फॉर्म 12 डी भरने वाले कर्मचारी - 3971

कुल सैनिक, उनके फैमिली मेंबर्स के वोट - 8705

bसदर - 06

चौरीचौरा - 02

चिल्लूपार - 01

पुलिस कर्मचारियों का अधिकाधिक मतदान कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। ड्यूटी पर तैनात और बाहर गए पुलिस कर्मचारियों के लिए फार्म 12 डी भरने की प्रक्रिया जारी है।

- डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी