- जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति की मौत

GORAKHPUR: कोरोना का कहर जारी है, लेकिन एक्टिव केस की संख्या लगातार कम हो रही है। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि गोरखपुर 24 घंटे में 53 नए केस सामने आए हैं। इसमें सिटी में 18 व रूरल एरिया में 26 संक्रमित पाए गए हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। एक्टिव केस 584 है। जो ऑनबेड हैं। अब तक कुल 306 की मौत हो चुकी है। जबकि 18265 ने कोरोना जंग से जीत दर्ज कर ली है। जिले में अब तक कुल 19155 संक्रमित पाए जा चुके हैं।

इन जगहों पर होंगे ग्रुप कोविड सैंपलिंग -

5नवंबर- स्ट्रीट वेंडर्स एंड व्हीकल शो रूम

6नवंबर- पटाखा मार्केट

7नवंबर- धाíमक स्थल

8नवंबर- मिठाई के दुकान

9नवंबर- स्ट्रीट वेंडर्स, मूíत, दीया वेंडर्स

10नवंबर- पटाखा मार्केट

11नवंबर- मॉल के सिक्योरिटी गार्ड

12नवंबर- इलेक्ट्रानिक्स शॉप्स एंड व्हीकल शो रूम

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -584

स्वस्थ हुए -18265

मौत - 306

कुल केसेज - 19,155

नोट - इसमें होम आईसोलेट वाले मरीज भी शामिल हैं।

24 घंटे में आए केसेज

नए केस -53

कोरोना को मात दिए -72

मौत - 01

सिटी में नए केस -18

रूरल में -26

सिटी में -18 केस

शाहपुर क्षेत्र में -04

कोतवाली में -01

रामगढ़ताल में-01

कैंट क्षेत्र में -08

राजघाट में -01

तिवारीपुर में -02

गोरखनाथ क्षेत्र में -01

रूरल में -26 केस

पिपरौली में -01

कौड़ीराम में- 01

गगहा में -03

खजनी में -01

खोराबार में -05

चारगावां में -14

भटहट में -03

पिपराईच में -01

अन्य -06

कुल केस -53

कोरोना के 53 नए केस आए। जबकि 72 ने कोरोना को मात दिया। 24 घंटे में एक संक्रमित की मौत हो गई। अब तक गोरखपुर में 18265 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 19,155 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ