गोरखपुर (ब्यूरो)।इस दौरान ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस टू योजना के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के निमित्त ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में जगह-जगह कूड़े का अंबार तथा स्कूलों में शौचालयों में गंदगी पाई गई। इस पर पर तत्काल प्रभाव से उप निदेशक, पंचायत गोरखपुर मंडल के द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर को दिए गए निर्देश के क्रम में आनंद सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर द्वारा भौवापार ग्राम पंचायत के 7 तैनात सफाई कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई।
इन्हें किया गया निलंबित
डीपीआरओ शाश्वत आनंद सिंह ने बताया कि अनंत लाल, रामकरण, ध्रुव नारायण, धर्मेंद्र, संपूर्णानंद, रामसुमेर, रविंद्र सफाई कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के प्रकरण में अरविंद सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत पिपरौली को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच अधिकारी द्वारा शीघ्र आरोप पत्र गठित कर इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को संस्तुति की जाएगी। डीपीआरओ ने बताया कि विकासखंड स्तर के अधिकारियों द्वारा भी ग्राम पंचायत में किए जा रहे साफ-सफाई का औचक निरीक्षण लगातार किया जाएगा। इसके लिए टीमों का गठन कर लिया गया है। टीमों में जनपद स्तरीय अधिकारी भी सम्मिलित हैं।