मेन चौराहों से होगी शुरुआत
आने वाले दिनों में नगर निगम इस योजना पर अमल करने का दावा कर रहा है। नये साल में गोरखपुराइट्स को तोहफे के रूप में रेडियम इंडीकेटर मिलेगा। इसकी कार्ययोजना जीएमसी में बन रही है। इस योजन के तहत सिटी के मेन चौराहों पर पहले काम होगा। उसके बाद सिटी की मेन कॉलोनियों और फिर अन्य जगहों पर इसको लगाया जाएगा। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट से लेकर जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज, कलेक्ट्रेट, यूनिवर्सिटी, घंटाघर, गोलघर, नार्मल, असुरन सहित कई जगहों पर रेडियम इंडीकेटर लगाया जाएगा।

शास्त्री चौक बनेगा रोल मॉडल
सिटी में रेडियम लाइट वाले दिशा सूचक लगाने के साथ ही चौराहों को खास बनाया जाएगा। शास्त्री चौक को माडल के रूप में विकसित करने की योजना है। शास्त्री चौराहे को हराभरा करने की भी योजना है। लाइट लगाने के साथ ही पौधे लगाकर चौराहे को सुंदर बनाया जाएगा।


इसके लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। इस काम में अभी समय लगेगा। कोशिश रहेगी कि इस योजना को जल्द से जल्द अमल में लाया जा सके।
डॉ। सत्या पांडेय, मेयर


Report By : Arun Kumar