गोरखपुर (ब्यूरो)।यह बस सेवा डेली निर्धारित समय पर एक-एक फेरे में चलाई जाएगी।

टिकट के लिए ऑनलाइन बुकिंग

एसी बस के निर्बाध संचालन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हैं। एसी बस के चलने से पैसेंजर्स को बेहतर सुविधा मिलेगी। सावन पर गोरखपुर से आगरा, लखनऊ, मथुरा और वृंदावन जाने और आने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। यात्री गोरखपुर डिपो स्थित काउंटर और कंडक्टर से भी टिकट बुक करा सकते हैं।

अभी तक नहीं थी सीधी बस सेवा

दरअसल, आगरा , मथुरा, वृंदावन के लिए गोरखपुर से कोई सीधी बस सेवा नहीं थी। लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही थी। जबकि पूर्वांचल से डेली हजारों लोग इन स्थलों पर आवाजाही करते हैं। यह सेवा गोरखपुर से आगरा एक्सप्रेस-वे होकर मथुरा, वृंदावन के लिए संचालित की जाएगी। इस एसी बस में वाल्वो जैसी सुविधा है।

स्थान प्रस्थान गोरखपुर किमी समय प्रस्थान कौशाम्बी से किमी समय

गोरखपुर 00 2:30 अपराहहृन वृंदावन 00 12:00

आलमबाग 306 10:00 मथुरा 15 12:15, 1:00

आगरा 342 5:00, 5:30 आगरा 50 2:00, 2:30

मथुरा 50 6:30, 6:45 आलमबाग 342 9:30, 10:00

वृंदावन 15 7:00 गोरखपुर 306 5:00 सुबह

स्थान किराया

गोरखपुर-वृदावंन 1586 रुपए

गोरखपुर-मथुरा 1554 रुपए

गोरखपुर-आगरा 1443 रुपए

गोरखपुर-लखनऊ 680 रुपए

पूर्वांचल में कोई भी अभी तक एसी बस सेवा नहीं थी। पहली बार सावन पर्व पर गोरखपुर, आगरा, मथुरा और वृंदावन के लिए 16 जुलाई से एसी बस सेवा शुरू हो जाएगा। इसमें ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा है।

पीके तिवारी आरएम गोरखपुर रीजन

गोरखपुर से लखनऊ, आगरा, मथुरा, वृदावंन धार्मिक स्थलों तक एसी 2-2 लग्जरी वाल्वो जैसी सुविधा है। कम किराये में श्रद्धालु धार्मिक स्थलों की सैर कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू कर दी गई है। यदि पैसेंजर्स का रूझान रहा तो अतिरिक्त एसी बस की संख्या बढ़ाई जाएगी।

रमेश चंद, एआरएम गोरखपुर डिपो