गोरखपुर (ब्यूरो)।हादसे में बस में सवार 8 लोग घायल हो गए। इसमें महिला कंडक्टर की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायलों का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जबकि जिन पैसेंजर्स को मामूली चोटें आई थीं उन्हें प्राथमिक इलाज करवाकर घर भेज दिया गया। यह पिंक बस सेवा लखनऊ से गोरखपुर आ रही थी। सड़क पर ट्रक पार्क करने वाला ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

तड़के तीन बजे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के राप्तीनगर डिपो की पिंक बस यूपी-78 एफएन, 7988 लखनऊ से गोरखपुर की आ रही थी। शनिवार की तड़के 3 बजे अभी वह संतकबीर नगर मगहर के रैना पेपर मिल के पास पहुंची थी कि उसके आगे चल रहे ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया। उसको बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बाई तरफ मोड़ा, जिससे पिंक बस सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। इससे उसको बायां हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। इसकी जानकारी होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची गई। और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

अस्पताल ले जाते समय मौत

होली पर्व पर अपने गंतव्य को जाने के लिए लखनऊ से पिंक एसी बस सेवा में करीब 49 पैसेंजर्स सवार थे। हादसे के दौरान आगे बैठे 7 पैसेंजर्स घायल हो गए, जबकि महिला कंडक्टर नेहा यादव भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। कंडक्टर के साथ दो अन्य पैसेंजर्स की हालत गंभीर होने पर उन्हें अपस्ताल रेफर किया गया, जहां रास्ते में कंडक्टर नेहा की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं देवरिया जिले के भटनी थाना एरिया के बिंदवलिया के 30 वर्षीय रवि मिश्रा को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य घायल, जिन्हें हल्की चोट आई थीं, उनको प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

परिवार में सबसे बड़ी थी नेहा

गोरखपुर जिले के राजघाट थाना एरिया के खुर्रमपुर 29 वर्षीय बस कंडक्टर नेहा यादव को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। नेहा यादव परिवार में सबसे बड़ी थी। उसके पिता रतीश मोहन यादव छोटा-मोटा काम करते हैं। वह दो भाई तथा बहन है। वर्ष 2016 में वह रोडवेज में नियमित कंडक्टर के तौर पर भर्ती हुई थी। उनकी मौत के बाद पूरा घर शोक में डूबा है।

कुछ दिन पहले हुई थी एंगेजमेंट

राजघाट एरिया के खुर्रमपुर की रहने वाली नेहा यादव की अभी कुछ दिन पहले इंगेजमेंट हुई थी। शादी की डेट नवंबर में रखी गई थी। इसे लेकर परिवार के लोग काफी खुश थे और शादी की तैयारी में जुट गए थे, लेकिन उन्हें क्या पता कि हादसे में उनकी बेटी उन्हें छोड़कर बहुत दूर चली जाएगी। इसे लेकर माता-पिता और भाई का रो-रो कर बुरा हाल है।

हादसे में कंडक्टर की मौत एक दुखद घटना है। दो लोग गंभीर रूप से घायल है उनका इलाज चल रहा है। कुछ लोगों को हल्की चोटे आई थीं। उनका इलाज कर घर भेज दिया गया है। इस मामले की जांच एसएम की टीम कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन