गोरखपुर (अनुराग पांडेय)।न्यू एजुकेशन पॉलिसी के आधार पर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ट्रेनिंग प्रोग्राम आर्गनाइज कर स्कूल टीचर्स, लीडर्स और प्रिंसिपल की कैपेसिटी बढ़ाएगा। इसके लिए कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम तैयार किया है, जिसमें वोकेशनलाइजेशन ऑफ एजुकेशन, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, ब्यूटी एंड वेलनेस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स, फाइनेंशियल लिट्रेसी और फाउंडेशनल लिट्रेसी एंड नर्मेसी पर वेबिनार आर्गनाइज किया जाएगा। पूरे प्रोग्राम का सर्कुलर गोरखपुर के सभी स्कूलों में सीआईएससीई ने भेज दिया है। बहुत जल्द टीचर्स की ट्रेनिंग भी शुरू हो जाएगी।

मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेंड होंगे टीचर

एनईपी 2020 की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए काउंसिल ने ये पहल की है। प्री नर्सरी के टीचर्स के लिए फाउंडेशनल लिट्रेसी एंड नर्मेसी पर वर्कशाप आर्गनाइज की जाएगी। प्री नर्सरी से 3 क्लास के लिए टीचर्स को मास्टर टे्रनर के रूप में ट्रेंड किया जाएगा। इसी तरह 9वीं से 12वीं तक के टीचर्स को मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेंड करने के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप आर्गनाइज की जाएगी।

शामिल किए गए स्किल बेस्ड सब्जेक्ट

एनईपी 2020 के अनुसार स्किल बेस्ड सब्जेक्ट तैयार किए गए हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स, नए व्यावसायिक और कौशल, खजांची, डाइटेटिक एड और बेसिक डाटा एंट्री ऑपरेटर को सब्जेक्ट में शामिल किया गया है। नए सेशन में स्टूडेंट इसका गहनता से अध्ययन करेंगे।

चार हाइटेक सब्जेक्ट की होगी पढ़ाई

काउंसिल ने पहले ही तय कर दिया था कि स्टूडेंट्स अब चार नए हाइटेक सब्जेक्ट की पढ़ाई करेंगे। काउंसिल क्लास 9, 10 और 11 में स्टूडेंट्स का इंट्रेस्ट बढ़ाने और उन्हें फ्यूचर में नई टेक्नोलॉजी से जोडऩे के लिए रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस जैसे सब्जेक्ट्स की पढ़ाई भी नए सेशन से शुरू कर सकता है। इसको लेकर कांउसिल की तैयारी चल रही है। सीआईएससीई ने इन सभी कोर्स को तैयार करने के लिए पिछले दिनों कई संस्थानों से टाइअप भी किया था। इसमे आई-हब फाउंडेशन फॉर कोबाटिक्स(IFHC), टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब (TIH) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए थे।

न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अनुसार नए सेशन से काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। इससे पहले ये बहुत जरूरी है कि टीचर्स भी इससे अच्छे से परिचित हो जाएं। इसलिए काउंसिल ने ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किया है।

अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन

टीचर, प्रिंसिपल और लीडर की एनईपी के अनुसार अपडेट होना ये बहुत ही आवश्यक है। एनईपी 2020 के अनुसार स्किल बेस्ड सब्जेक्ट तैयार किए गए हैं, जिसके लिए टीचर्स और प्रिंसिपल की ट्रेनिंग होगी।

अमरीश चंद्रा, एग्जीक्यूटिव प्रिंसिपल, सेंट पॉल

बदलाव हुए हैं तो उनके अनुसार अपडेट होना भी जरूरी है। इसलिए कांउसिल ने ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किया है। सभी टीचर्स, प्रिंसिपल की कैपेसिटी बिल्डिंग करने के लिए वर्कशॉप आर्गनाइज होगी।

अर्जुन वैभव श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेक्टर, स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल