- यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर एमपी इंटर कॉलेज में हुई बैठक

- बैठक के दौरान डीएम ने सभी केंद्राध्यक्षों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

- किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल मिली सूचना तो केंद्राध्यक्ष पर होगी कानूनी कार्रवाई

GORAKHPUR: 18 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसे सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार को एमपी इंटर कॉलेज में डीएम ओएन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस सेंटर पर कोई परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा जाएगा, वहां के केंद्राध्यक्ष इसके जिम्मेदार होंगे। परीक्षार्थी के खिलाफ तो कार्रवाई की जाएगी साथ ही केंद्राध्यक्ष भी किसी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। नकल के मामले में केंद्राध्यक्ष के खिलाफ भी एफआईआर लॉज कराकर उन्हें जेल भेजा जाएगा।

233 केंद्राध्यक्ष हुए शामिल

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर सोमवार दोपहर 1.30 बजे से एमपी इंटर कॉलेज के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक डीएम ओएन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। डीएम ओएन सिंह ने जिले भर के 233 केंद्राध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान केंद्राध्यक्षों ने अपनी-अपनी समस्याएं भी रखीं। डीएम ओएन सिंह ने कहा कि नकल न हो इसका पूरा ख्याल रहे। इसके लिए गठित टीम औचक निरीक्षण भी करेगी, इसमें पकड़े जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा केंद्र के बाहर होगी पुलिस

केंद्राध्यक्षों ने परीक्षा केंद्र पर आने वाली समस्या को लेकर डीएम के सामने रखा। केंद्राध्यक्षों ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर सिक्योरिटी के लिहाज से पुलिस फोर्स की तैनाती होनी चाहिए। इस पर एसपी सिटी हेमराज मीणा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र बाहर गेट पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी जाएगी। लेकिन सेंटर के अंदर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों पर केंद्राध्यक्ष और कक्ष निरीक्षकों की जिम्मेदारी होगी। बैठक के दौरान परीक्षा केंद्रों पर पेपर और उत्तर पुस्तिका के ले जाने और ले आने को लेकर भी डिस्कशन किया। इसके लिए जिले के सात तहसील के अंतर्गत आने वाले सात स्कूलों को उप केंद्र बनाया गया है।

बनाए गए सात उपकेंद्र

1- राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, गोरखपुर

2- एलपीकेडी इंटर कॉलेज, बसडीला, गोरखपुर

3- बीएसएबी इंटर कॉलेज, गोला, गोरखपुर

4- सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज, कौड़ीराम, गोरखपुर

5- बापू इंटर कॉलेज, पीपीगंज, गोरखपुर

6- गणेश शंकर पांडेय इंटर कॉलेज, खजनी, गोरखपुर

7- मुरारी इंटर कॉलेज, सहजनवां, गोरखपुर

रहेगी प्रॉपर सिक्योरिटी

परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 11 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। सात सचल दस्ता परीक्षा केंद्रों पर औचक छापा डालेंगे। इसके लिए सभी को डीएम की तरफ से निर्देशित कर दिया गया है। जो पल-पल सभी सेंटर पर नजर रखेंगे।

केंद्राध्यक्षों ने उठाए सवाल

- परीक्षार्थियों के लिए टाइम टेबल की कोई व्यवस्था नहीं है।

8- पिछले परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर पुलिस मुस्तैद नहीं रहती है।

- ग्रामीण एरिया में बिजली की व्यवस्था नहीं होती है। ऐसे में मोबाइल चार्ज नहीं होता।

- परीक्षार्थियों की संख्या अपडेट कैसे करेंगे।

- बंडल वाहक का मार्ग व्यय महज 12 रुपए है। जिसे बढ़ाया जाना चाहिए।

- स्टेशनरी और सुतली की कोई व्यवस्था नहीं होती है। कहां से लाएंगे।

यूपी बोर्ड परीक्षा का विवरण

एग्जाम स्टा‌र्ट्स -18 फरवरी से

परीक्षा सेंटर - 233

कुल परीक्षार्थी-1,61,897

10वीं रेगुलर- 82,174

प्राइवेट-5,986 परीक्षार्थी

12वीं रेगुलर 67,664

प्राइवेट-6,073 परीक्षार्थी

नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर सभी केंद्राध्यक्षों को दिशा निर्देश दे दिया गया है। अगर कहीं भी नकल कराते हुए कोई पकड़ा जाता है। तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ओएन सिंह, डीएम, गोरखपुर