गोरखपुर (ब्यूरो) ट्वीटर पोल में सबसे अधिक अतिउत्तम का ग्राफ इस बार बलरामपुर का बढ़ा है। बलरामपुर को 95, सिद्धार्थनगर 91, संतकबीरनगर 88, देवरिया 85, कुशीनगर और बहराइच 80, बस्ती 74, गोण्डा 70, श्रावस्ती 65, महाराजगंज 64, गोरखपुर को 53 परसेंट लोगों ने अतिउत्तम बताया है।

सबसे अधिक संतकबीरनगर को मिला वोट
पुलिस की कार्यप्रणाली जानने के लिए पब्लिक से अतिउत्तम, उत्तम, साधारण और खराब श्रेणी में फीडबैक मांगा जाता है। सभी श्रेणी मिलाकर इस बार सबसे अधिक वोट संतकबीरनगर को ट्विटर पर मिले हैं। संतकबीरनगर को 1429, सिद्धार्थनगर 1408, कुशीनगर 1125, महाराजगंज 971, बलरामपुर 921, बस्ती 643, बहराइच 500, देवरिया 472, गोरखपुर 428, गोंडा 362 और श्रावस्ती को पब्लिक ने ट्विटर पर 173 वोट दिए हैं।

गोरखपुर पुलिस का बढ़ा ग्राफ

माह अतिउत्तम उत्तम साधारण खराब
अप्रैल 43 15 19 23
मई 43 12 18 27
जून 43 13 15 29
जुलाई 42 10 17 31
अगस्त 53 11 13 23
नोट: आकड़े परसेंटेज में हैं।

एडीजी ने अप्रैल में शुरू की थी पहल
एडीजी अखिल कुमार ने अप्रैल माह में जोन के 11 जिलों की परफार्मेंस जानने के लिए सर्वे शुरू किया था। इसके बाद अप्रैल, मई, जून, जुलाई और अगस्त में सर्वे हो चुका है। हर महीने पब्लिक से मिले फीडबैक के आधार पर सभी जिलों का डाटा तैयार हो रहा है।

पांच पिलर्स पर लिया जा रहा है फीडबैक
जिलावार आईजीआरएस, ट्वीटर पोल, डायरेक्ट पोल, एफआईआर वादी और यूपी 112 पर पब्लिक की राय जानी जा रही है। इसके लिए बकायदा लिंक भी जारी किया जा रहा है। यही नहीं पोल की संख्या कम देख उसे बढ़ाने के लिए एडीजी ने क्यू आर कोड भी जारी किया है। जिसके जरिए पब्लिक आसानी से पोल कर सके।

वर्जन-
पब्लिक के बीच में पुलिस की क्या छवि है, यह जानने के लिए पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम से जनता का फीडबैक लिया जा रहा है। अगस्त मंथ में गोरखपुर पुलिस ने अपने कार्यप्रणाली में काफी सुधार किया है। जिससे पब्लिक ने वोट देकर अतिउत्तम का ग्राफ बढ़ाया है।
- अखिल कुमार, एडीजी