गोरखपुर (ब्यूरो).क्यू आर कोड को एक बार में एक ही को फोकस कर अपने स्मार्ट फोन से फोटो लेने के लिए स्क्रीन पर कैमरे के ऑप्शन में गूगल लेंस पर गो टू यूआरएल, लिंक, कॉपी जैसे ऑप्शन आएंगे। जिनके माध्यम से आप सीधे वोट के लिंक पर पहुंंचकर अपनी इच्छानुसार निर्धारित ऑप्शन पर वोट दे सकते हैं। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर जाकर कोई सिक्योर एप डाउनलोड कर भी आप क्यू आर कोड स्कैन कर अपना वोट कर सकते हैं। वोट के लिंक पर जाने पर अति उत्तम, उत्तम, साधारण और खराब का ऑप्शन आएगा। आप पुलिस के बारे में जैसी सोच रखते हैं, उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

बाजार और एटीएम में भी लगेंगे पोल क्यूआर कोड

एडीजी ने पोल क्यूआर कोड जारी कर सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिया है। सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाली जगह एयरपोर्ट, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बैंक, एटीएम और बाजारों में पोल क्यूआर कोड को चस्पा करना है। जिससे उस थाने की पब्लिक आसानी से अपना फीडबैक दे सके।