-गोरखपुर महोत्सव में टेंपररी कनेक्शन देगा बिजली निगम

- आयोजक को विद्युत सुरक्षा निदेशालय से लेनी होगी एनओसी

-दिल्ली की एजेंसी संभालेगी लाइट और साउंड व्यवस्था

GORAKHPUR:

गोरखपुर महोत्सव को सफल बनाने के लिए बिजली निगम और प्रशासनिक अमला लगा हुआ है। बिजली निगम ने पूर्व की भांति महोत्सव में टेंपरेरी विद्युत कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। जिसके लिए निगम महोत्सव के आर्गनाइजर से फीस भी वसूलेगी।

विद्युत सुरक्षा निदेशालय से लेनी होगी एनओसी

गोरखपुर महोत्सव के आर्गनाइजर को सुरक्षा निदेशालय से एनओसी लेनी होगी। विद्युत सुरक्षा निदेशालय की टीम महोत्सव स्थल और पंडालों का मुआयाना कर एनएओसी जारी करेगी। इसके बाद ही निगम विद्युत सप्लाई करेगी। एक्सईएन नवनीत कुमार प्रजापति ने बताया कि महोत्सव में टेंपररी कनेक्शन दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो दिल्ली की एसएस एजेंसी लाउट एंड साउंड का जिम्मा संभाल रही है।