- स्वास्थ्य महकमे के हाथ पांव फूले

- आनन-फानन में भेजा गया एम्बुलेंस

GORAKHPUR: राज्यपाल रामनाईक सैटर्डे की मार्निग गोरखपुर में थे। आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। राज्यपाल की सेहत को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की टीम भी लगी थी लेकिन स्वास्थ्य महकमे के व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई जब राज्यपाल मंदिर में एक कार्यक्रम के दौरान पहुंचे। यहां सेफ हाउस ही नहीं बनाया गया था और नहीं स्टाफ थे। इसकी खबर एसडीएम को लगी तब सबसे हाथ पांव फूलने लगे। आनन-फानन में तत्काल सीएमओ के आदेश पर संसाधनों से लैस एम्बुलेंस मंगवाया गया। हालांकि इस दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई। इस नाते सभी बाल-बाल बच गए।

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा संचालित योगिराज बाबा गंभीरनाथ सेवाश्रम जंगल धूसड़ में हॉस्टल का लोकार्पण करने के लिए सैटर्डे की मार्निग राज्यपाल रामनाईक पहुंचे थे। मौके पर सुरक्षा के कड़ी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभा का संबोधित किया। यहां काफी समय बिताने के बाद वह गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। यहां योग और महायोगी विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठि का उद्घाटन किया। इस मौके सदर सांसद महंत योगी आदित्य नाथ मौजूद थे। यहां नवागत एसडीएम ने मंदिर परिसर का मौका मुआयना किया तो स्वास्थ्य महकमे की पोल खुल गई। मंदिर परिसर में अस्पताल प्रशासन की ओर से सेफ हाउस ही नहीं बनाया गया था। मामला जब सामने आया तो तत्काल एम्बुलेंस में एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय, राज्यपाल का ब्लड ग्रुप, जीवन रक्षक दवाओं के साथ मंदिर के लिए रवाना किया गया। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।