GORAKHPUR:

हरियाणा के गुड़गांव से पंचायती राज विभाग के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के लिए 250 की पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट) की पहली खेप विकास भवन के जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में आ गई है। पंचायती राज विभाग के ग्रामीण सफाई कर्मचारी जल्द ही पीपीई किट में अपने गांव में काम करेंगे। डीपीआरओ हिमांशु राज शेखर ने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी इसे पहनकर आइसोलेशन सेंटर व स्प्रे मशीन के माध्यम से सोडियम हाइपोक्लोराइट का सैनिटाइजेशन व घनी बस्तियों में सफाई कार्य करेंगे साथ ही इस किट को पहनकर ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया जा सकेगा। यह किट सफाई कर्मियों को कोरोना जैसी बीमारी के संक्रमण से बचने में सहायक होगी। पीपीई किट को धुलाई कर सैनीटाइज कर धूप में सुखाकर फिर से पहनकर कार्य किया जा सकता है। किट ट्रायल बेसिस पर पहली बार सफाई कर्मियों की मांग पर लाया गया है। किट की वैलिडिटी लगभग एक वर्ष तक की है। प्रति किट की कीमत 980 रुपए व 12 प्रतिशत जीएसटी सहित कुल मूल्य प्रति किट रुपये 1097.60 रुपए है। बेहतर क्वालिटी का होने पर फिर से आर्डर देकर मंगाया जाएगा।