गोरखपुर (ब्यूरो)।क्लास फस्र्ट में एडमिशन लेने वाले बच्चे की उम्र छह साल होनी चाहिए। तभी उसे उस क्लास में एडमिशन दिया जाएगा। साथ ही एडमिशन के समय बच्चे का आधार कार्ड भी लिया जाएगा, जिससे बच्चे की डिटेल यू-डायस में भरी जा सके। इसके बाद देश के किसी भी कोने से एक क्लिक पर बच्चे की सारी डिटेल खुल जाएगी। बच्चे को एडमिशन के लिए टीसी की आवश्कता नहीं पड़ेगी।

अपलोड हो रही सारी डिटेल

ये बता दें कि नर्सरी से 12 वीं तक के हर बच्चे की प्रोफाइल यू-डायस प्लस पर स्कूलों से अपलोड कराई जा रही है। सीबीएसई, आईसीएससीई, यूपी बोर्ड और संस्कृत बोर्ड स्कूल अभी तक यू डायस पर बच्चों की संख्या और स्कूल के इफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य डिटेल अपलोड करते थे। अब सभी स्कूलों से एक-एक बच्चे की प्रोफाइल 30-35 प्वाइंट पर भरी जा रही है। इसमें बच्चे का नाम, पता, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार कार्ड नंबर, स्टूडेंट कोड, पिन कोड, मोबाइल नंबर, गार्जियन का ईमेल आईडी, भाषा, कास्ट, ईडब्ल्यूएस, राष्ट्रीयता, क्लास में पिछले साल का अटेंडेंस समेत अन्य जानकारियां भरी जाती हैं।

सीबीएसई स्कूल- 125

आईसीएससीई स्कूल- 25

वित्तविहीन स्कूल- 352

एडेड स्कूल- 117

राजकीय स्कूल- 23

दिव्यांग विभाग के स्कूल- 2

रेलवे स्कूल - 1

स्पोट्र्स कॉलेज- 1

टोटल यूपी बोर्ड स्कूल- 499

एक दिसबंर से स्कूलों में एडमिशन शुरू हो रहे हैं। नियमानुसार क्लास फस्र्ट के बच्चे की उम्र छह वर्ष होनी चाहिए। तभी उसे दाखिला मिलेगा। गार्जियन अगर गलती करते हैं तो उन्हें आगे चलकर ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। गार्जियन बच्चों के एडमिशन से पहले उसका आधार कार्ड जरूर बनवां लें। एडमिशन के समय अनिवार्य रूप से आधार लिया जाएगा।

- अजय शाही, अध्यक्ष, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर