गोरखपुर (ब्यूरो)। ट्रेनें कैंसिल होने के बाद लोग अपनी यात्रा पूरी करने के लिए फ्लाइट ले रहे हैं। टूर प्लानर शिव प्रकाश मिश्रा ने बताया, ज्यादा डिमांड होने की वजह से फ्लाइट का किराया भी बढ़ गया है। गर्मी का सीजन है और लोगों ने घूमने के लिए टे्रन का टिकट बुक कराया था। मगर अब टे्रन कैंसिल है और बसों की कमी होने की वजह से लोग फ्लाइट से यात्रा करना प्रिफर कर रहे हैं। प्लेन के किराये की बात करें तो इसमें काफी फर्क पड़ा है। गोरखपुर से दिल्ली जाने के लिए पहले 5500 से 6000 रुपए लगते थे। फिलहाल 7200 रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं।

ऐसे बढ़ा फ्लाइट फेयर (रुपए में)

एयर रूट ------------ 15 मई को --------- 21 जून को

गोरखपुर से दिल्ली ----- 5500-6000 रुपए ---- 7200

गोरखपुर से हैदराबाद ---- 5500 ----------- 8500

गोरखपुर से मुंबई ------ 6500 ------------ 8500

गोरखपुर से कोलकाता --- 4000 ------------ 7000

गोरखपुर से बेंगलुरू ----- 7500 ------------ 10,000

रोडवेज बसों की है कमी

रोडवेज की बसों में आजकल काफी रश देखने को मिल रहा है। इसका कारण भी अग्निपथ को लेकर प्रोटेस्ट ही है। ट्रेन कैंसिल होने के बाद हर आदमी को पहला ऑप्शन रोडवेज ही दिख रहा है। गोरखपुर डिपो में एसी बसों की पहले से ही कमी है और अब भीड़ बढ़ जाने के बाद लोगों को सीट पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

केस-1: पैडलेगंज निवासी अभिषेक मिश्रा ने दिल्ली जाने के लिए स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन कराया था। मगर ट्रेन कैंसिल होने के बाद उनको ज्यादा पैसे देकर फ्लाइट की बुकिंग करानी पड़ी।

केस-2: तारामंडल एरिया निवासी दयाशंकर को एक स्पेशल ट्रेन से मुंबई जाना था। मगर जब उन्हें विरोध के बारे में पता चला तो उन्होंने ट्रेन की टिकट कैंसिल कर दी और एक्स्ट्रा पैसे देकर फ्लाइट की बुकिंग कराई।