गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर के जाहिदाबाद के रहने वाले अहमद हुसैन पढऩे में शुरू से ही अच्छे रहे हैं। मगर उन्हें निशानेबाजी का भी शौक बचपन से रहा। अपने शौक को मारकर उन्होंने पढ़ाई कंप्लीट की। एमिटी नोएडा बीकॉम ऑनर्स करने के बाद वहीं से ही एबीए मार्केटिंग 2018 में कंप्लीट किया। इसके बाद पिता मोहम्मद एहतेशाम हुसैन के बिजनेस में हाथ बटाने लगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने की ओर भी कदम बढ़ा लिया। 2019 से वह अपने पिता के बिजनेस में सपोर्ट के साथ ही अपने शौक को पूरा करने में लग गए। 2022 में उसका रिजल्ट भी गोल्ड के रूप में देखने को मिला।
2021 में डबल ट्रैप में सेलेक्शन
रियल इस्टेट और फॉर्मिंग का बिजनेस देखने वाले अहमद हुसैन ने ट्रायल्स दिए, जिसके बाद उनका 2021 में ट्रैप और डबल ट्रैप के लिए सेलेक्शन हो गया। यूपी के नवाबगंज शूटिंग रेंज में ऑर्गनाइज हुए इवेंट में उन्होंने ट्रैप में फोर्थ और डबल ट्रैप में 7वीं रैंक हासिल की। टॉप 10 रैंकिंग में पहुंचने पर उनका हौसला बढ़ा और उन्होंने कड़ी मेहनत शुरू कर दी। इसके बाद उन्हें करनी सिंह रेंज में अपना जौहर दिखाने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने डबल ट्रैप के इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल कर लिया। अब उनका फोकस अक्टूबर में ऑर्गनाइज होने वाली नार्थ जोन, प्री-नेशनल पर है। जिसमें उन्होंने डबल ट्रैप के लिए अपनी एंट्री डाली है। यह इवेंट 7 से 14 अक्टूबर तक जगतपुरा शूटिंग रेंज जयपुर में ऑर्गनाइज होगी।