गोरखपुर ब्यूरो। गारखपुर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्टे्रशन ने 16 दिसंबर से सभी कालेजेज में शीतकालिन अवकाश किया गया था। यह अवकाश 16 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक किया गया था। लेकिन कोविड की तीसरी लहर आने से इसे बड़ाकर 6 फरवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया। रविवार को शासन की ओर से एक बार फिर सभी कॉलेजेज, यूनिवर्सिटी को खोले जाने की अनुमती दे दी गई है। जिसके बाद वीसी प्रो। राजेश सिंह ने रविवार को सूचना जारी कर सभी कॉलेजेज को पुन: खोले जाने को निर्देश दिया है।
सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
कैंपस आने वाले सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स को फेस पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही, सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आपस में दो गज की दूरी रखनी होगी। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी दिशा- निर्देशों के मुताबिक कैंपस में हेल्प डेस्क की स्थापना होगी, समय समय पर निर्गत अन्य सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराना कॉलेजेज को अनिवार्य होगा। अगर किसी स्टूडेंट, टीचर या स्टाफ मेंबर को खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हैं, तो उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद घर वापस भेज दिया जाएगा।