गोरखपुर (ब्यूरो).सिकरीगंज के रोहारी की रहने वाली खुशी(18) पिता स्व। धारन 9वीं की छात्रा थी। परिवार में मां रंभा देवी, एक छोटी बहन और एक बड़ा भाई है। बड़ा भाई शहर से बाहर काम करता है। खुशी की चाची ज्योति देवी ने बताया कि खुशी का उसकी मां से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। परिवार के लोगों ने खुशी की एलआईसी करा रखी थी।

एलआईसी का कागज मांग रही थी खुशी

मंगलवार को खुशी अपनी मां के पास पहुंची और एलआईसी का कागज मांगने लगी। इसपर मां ने उसे कागज देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। जिसपर मां ने खुशी को डांट दिया। नाराज होकर खुशी अपने कमरे में चली गई। उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कमरे में ही उसने अपने टुपट्टे से पंखे में फंदा लगाया और खुदकुशी कर ली।

सुबह घर वालों ने तोड़ा दरवाजा

सुबह जब काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घर से लोगों ने आवाज लगाई। अंदर से काफी देर तक जब कोई हरकत नहीं हुई तो परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर खुशी फंदे से लटकी हुई थी। परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।