गोरखपुर (ब्यूरो).सीएम से संवाद के दौरान गोरखपुर में एनसीसी एकेडमी ट्रेनिंग सेंटर की आवश्यकता जताई गई थी। सीएम योगी इसके लिए तुरंत तैयार हो गए। 18 अगस्त की शाम गोरखनाथ मंदिर में प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए सीएम ने एनसीसी एकेडमी ट्रेनिंग सेंटर के लिए आठ से 10 एकड़ जमीन तलाश करने का आदेश दिया था। सीएम के आदेश के अनुपालन में डीएम ने 9 सितंबर को 10 एकड़ जमीन का आवंटन एनसीसी एकेडमी के लिए कर दिया है।
एनसीसी को मिलेगा बेहतर प्रशिक्षण
एनसीसी एकेडमी के लिए त्वरित गति से भूमि आवंटन पर खुशी व्यक्त करते हुए एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर के डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल आरआर चंदेल ने कहा कि इस ट्रेनिंग सेंटर एकेडमी की स्थापना से पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतम युवाओं को एनसीसी का बेहतरीन प्रशिक्षण मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से ट्रेनिंग सेंटर एकेडमी का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा। मालूम हो कि सैनिक स्कूल गोरखपुर में पहले से ही बन रहा है। योगी सेवक अमित सिंह मोनू ने कहा कि तालकंदला में एनसीसी एकेडमी के स्थापना के लिए जमीन आवंटन से गोरखपुरवासियों को बड़ी सौगात मिली है। महाराज सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के हित में एकेडमी स्थापना का निर्णय कर युवाओं में ऊर्जा का संचार किया है। एकेडमी शुरू होने से युवाओं को बेतहर प्रशिक्षण मिलेगा।