गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर जिला अस्पताल में पिछले कई दिनों से एआरवी का टोटा है। इससे दूर-दराज से आने वाले पेशेंट्स रोज परेशान हो रहे हैं। गर्मी की वजह से कुत्ते भी आक्रामक हो गए हैं और रोजाना डॉग बाइट के केसेज में इजाफा हो रहा है। स्टॉक खत्म होने के बाद जिला अस्पताल की स्थिति जानने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम सोमवार की सुबह 8.30 बजे अस्पताल के एआरवी सेंटर पहुंची। इस दौरान एआरवी लगवाने वालों की लंबी लाइन लगी नजर आई। कमरे के बाहर एक लिस्ट चिपकाई गई थी, जिस पर लिखा था कि एआरवी वैक्सीन खत्म हो गई है। नोटिस पढऩे के बाद व्यवस्था को कोसते हुए दूर-दराज से आए पेशेंट्स को बिना वैक्सीन लगवाए वापस लौटना पड़ा।

शनिवार से ही नहीं है वैक्सीन

इस रियालिटी चेक में यह पाया गया कि लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह 8 बजे से ही पहुंच रहे थे, मगर उनको वहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ा। जिला अस्पताल में शनिवार से ही एआरवी का स्टॉक खत्म है। इसके बाद से दो दिन बीत गए मगर अभी तक नया स्टॉक नहीं आया है। कुछ लोग मजबूरी में प्राइवेट में जाकर वैक्सीन लगवा रहे थे और कुछ बाहर से खरीद के लाकर जिला अस्पताल में लगवाने को मजबूर थे। कई पेशेंट्स जो प्राइवेट में खरीदने में समर्थ नहीं थे वह घर वापस जाने को मजबूर दिखे।

16 दिन में 1897 को लगी वैक्सीन

गर्मी का सीजन है और कुत्ते भी आक्रामक हैं। इस समय जब वैक्सीन की डिमांड बढ़ी है तब यह पूरे जिले में कहीं भी उपलब्ध नहीं है। एआरवी लगवाने के लिए रोज सैकड़ों की संख्या में जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। जुलाई में 1 से 16 तारीख तक कुल 1897 लोगों ने जिला अस्पताल पहुंच कर एआरवी लगवाई है।

प्राइवेट में एआरवी 330 से 350 रुपए

जिला अस्पताल में जहां पेशेंट्स को फ्री में रैबीज वैक्सीन लगाई जाती है, लेकिन इन दिनों वैक्सीन की डोज खाली होने की वजह से उनकी परेशानी बढ़ गई। इसी का नतीजा है कि रैबीज वैक्सीन लगवाने वाले पेशेंट्स बाहर के मेडिकल स्टोर से 330 से 350 रुपए में खरीद रहे हैं। जिसकी वजह से उनकी जेब पर बोझ पड़ रहा है।

जुलाई में पेशेंट्स की संख्या

1 जुलाई- 144

2 जुलाई- 125

4 जुलाई- 229

5 जुलाई- 125

6 जुलाई- 84

7 जुलाई- 139

8 जुलाई- 110

9 जुलाई- 120

11 जुलाई- 225

12 जुलाई- 140

13 जुलाई- 120

14 जुलाई- 175

15 जुलाई- 136

16 जुलाई- 25

(नोट: 16 जुलाई को ही हॉस्पिटल में एआरवी का स्टॉक खत्म हो गया.)

कुछ वैक्सीन और रेट्स -

श्योर रैब वैक्सीन - 336 रुपए

जूविरैब वैक्सीन - 357.75 रुपए

अभयरैब वैक्सीन - 359.67 रुपए

रैबीपूर वैक्सीन - 349.35 रुपए

मैं यहां पर अपनी तीसरी डोज लगवाने के लिए आया था। आने पर पता चला कि यहां वैक्सीन का स्टॉक खत्म है। इतनी दूर से आए हैं, अब बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस जाना पड़ेगा।

निवास अली, बेलीपार

मैं यहां शनिवार को आया था, उस दिन बोला गया कि वैक्सीन का स्टॉक खत्म है सोमवार को आइए। सोमवार को आए हैं तो भी वैक्सीन आउट ऑफ स्टॉक है। आज भी वापस जा रहे हैं।

आफताब, सुमेर सागर

मैं यहां अपना वैक्सीन का चौथा डोज लगवाने के लिए आया था। मगर यहां तो वैक्सीन ही नहीं है। कोई ठीक भी नहीं है कब स्टॉक आएगा। अब यहां वैक्सीन नहीं मिलेगी तो मुश्किल बढ़ जाएगी।

शैलेंद्र गुप्ता, खजनी

17 जुलाई को मुझे तीसरी वैक्सीन की डोज लगनी थी। 17 रविवार था, जिसकी वजह से आज आए हैं। यहां पर पता चला है कि स्टॉक खत्म है। अब फिर इसके लिए दोबारा आना पड़ेगा।

सूरज गुप्ता, रुस्तमपुर

वॉयल की डिमांड की गई हैं। एक दिन में एवरेज के हिसाब से 40 वॉयल की खपत है। महीने में 1200 एआरवी वॉयल खर्च होता है। कल तक सप्लाई आने की उम्मीद है।

- डॉ। अंबुज श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल