गोरखपुर (ब्यूरो) रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम में सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले मुकाबले दो दिनों तक चलते रहेंगेे। पहले और दूसरे दिन एथलेक्टिस के डिफरेंट इवेंट में खिलाड़ी दम आजमाएंगे। खेल निदेशालय यूपी और यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के ज्वाइंट कोऑर्डिनेशन में ऑर्गनाइज होने वाले इस इवेंट को खेल निदेशालय और रीजनल स्पोट्र्स ऑफिस ऑर्गनाइज कर रहा है। आरएसओ आले हैदर ने बताया कि इवेंट के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। खिलाडिय़ों के रुकने का इंतजाम भी कर दिया गया है। दो दिन चलने वाले इस इवेंट में 18 मंडलों के 700 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे ।