गोरखपुर (ब्यूरो).ई-बस ड्राइवर्स का कहना है कि जैसे ही चौराहे पर बस पहुंचती है। टेंपो-ऑटो चालक सवारी बैठाने के लिए बस के आगे ऑटो खड़ी कर देते हैं। जिसकी वजह से प्रॉब्लम होती है। हालांकि पैसेंजर बस में सफर करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें दबंगई की वजह से ऑटो पर बैठाया जाता है। जिसकी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं ई-बस चालकों से मारपीट करने पर अमादा हो जाते हैं। कई बार डिपो मैनेजर ने एसपी ट्रैफिक से कंप्लेन की, जिसके बाद कुछ दिनों तक कार्रवाई होती है, लेकिन इसके बाद स्थिति फिर से पहले जैसे हो जाती है।

रूटों पर बस स्टॉप बनने से प्रॉब्लम होगी दूर

गोरखपुर ट्रांसपोटेशन सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंधक और आरएम पीके तिवारी ने बताया कि ई-बसों के स्टापेज बनाने के लिए नगर निगम की सूची सौंप दी गई हैं। नगर निगम को स्थान का चयन करना है। जल्द ही स्थान चिन्हित करने के बाद स्टापेज बनाने का कार्य किया जाएगा। स्टापेज बनने से पैसेंजर्स को काफी सहूलियत मिलेगी।

आये दिन होती है नोकझोक

डिपो मैनेजर केके मिश्रा का कहना है कि टेंपो-ऑटो चालक आये दिन ई-बसों चालकों से नोकझोक करते हैं, इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने मदद ली जाती है। सहजनवां और बरगदवा के अलावा नंदानगर एयरपोर्ट और धर्मशाला बाजार के पास घटनाए हो चुकी है। जिसकी कंप्लेन की गई। कार्रवाई के डर से कुछ दिन तक मामला शांत हुआ है। लेकिन अभी भी ऑटो चालक अपनी आदम से बाज नहीं आ रहे हैं। दोबारा इसकी कंप्लेन की गई है। ताकि पैसेंजर्स को बेहतर सुविधा मिल सके।