i impact

- हाइवे से हटाकर शराब दुकानों को नए जगह शिफ्ट किए जाने से पहले ली जा रही पब्लिक की राय

GORAKHPUR: हाइवे से शराब की दुकानों को अब यूं ही कहीं नहीं शिफ्ट कर दिया जाएगा। बल्कि इसके पहले पूरी जांच-पड़ताल की जाएगी। वहां की पब्लिक से भी बात की जाएगी, जहां दुकान शिफ्ट करनी है। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट में शुक्रवार को इससे संबंधित न्यूज पब्लिश होने के बाद जिला व पुलिस प्रशासन ने इस बात का निर्णय लिया। इसी के साथ एएसपी चारू निगम की अगुआई में चिलुआताल और गोरखनाथ एरिया में टीम ने नई दुकानों की प्रस्तावित जगहों का निरीक्षण किया। लोकल पब्लिक से बात करके उनकी मंशा जानने का प्रयास किया।

तोड़फोड़, प्रदर्शन से मचा बवाल

नेशनल हाइवे से शराब और बीयर की दुकानें हटाकर अन्य जगहों पर स्थापित करने का आदेश कोर्ट ने दिया है। आदेश के अनुपालन में दुकानों को पांच सौ मीटर दूर किसी अन्य जगह पर स्थापित किया जा रहा है। नई जगहों पर दुकान खुलने का पब्लिक विरोध कर रही है। लोगों का कहना है कि मानक के खिलाफ दुकानें खोली जा रही है। दुकानों के विरोध में तोड़फोड़, प्रदर्शन होने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विरोध के नाम पर अराजकता करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। शुक्रवार को चिलुआताल और गोरखनाथ एरिया में पहुंचकर अफसरों ने लोगों से बातचीत करते हुए नई दुकानों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।